नई दिल्ली: अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है और वहीं से दोपहर दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पूरे देश भर से उनके फैंस सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंच रहे हैं.


बता दें राजस्थान से आईं कई महिलाएं झुंड में श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए मुम्बई पहुंचीं हुईं हैं. अंतिम दर्शन के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन महिलाओं ने बताया कि वे सभी श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं. उन महिलाओं ने श्रीदेवी की फिल्मों के गाने भी गाकर सभी ने सुनाए. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के कैमरे के सामने श्रीदेवी की फिल्मों का भी ज़िक्र किया. उन महिलाओं का कहना है कि उन्हें श्रीदेवी की फिल्में काफी पसंद हैं.


कई और राज्यों से उनके फैन्स श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए मुम्बई पहुंचे हुए हैं.


अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के गार्डन नंबर 5 में रखा गया है. दोपहर ढाई बजे श्रीदेवी की शव यात्रा श्मशान घाट के लिए निकलेगी. गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से उनके फैंस और सभी करीबी लोग उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे हैं. श्रीदेवी के परिवार की ओर से आए बयान के मुताबिक श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज (28 फरवरी) दोपहर 3.30 बजे होगा.