Dil Bechara: फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था सुशांत सिंह का आखिरी सॉन्ग, एक शॉट में हुआ था शूट
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इसे सुशांत पर फिल्माया गया है और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
मुम्बई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इसे सुशांत पर फिल्माया गया है और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. दिलचस्प बात ये है कि फराह ने इस गाने के लिए मेहताना के तौर पर एक रुपया भी नहीं लिये हैं.
फिल्म का टाइटल ट्रैक वो आखिरी गाना है, जिसे सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया था. एबीपी न्यूज़ को जारी किये गये एक बयान के जरिए निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस गाने के बारे में बताया, "फराह खान ने सुशांत के साथ दिनभर इस गाने के लिए रिहर्सल की थी और अगले दिन इस पूरे गाने को एक ही शॉट में शूट कर लिया. जी हां, सिर्फ एक शॉट में. यह गाना बहुत ही साधारण तरीके से फिल्माया गया है. मगर एक बेहतरीन डांसर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले सुशांत ने इस गाने पर बेहद प्रभावी ढंग से डांस किया है. फराह ने इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए बस एक मिनट में हामी भर दी थी. उन्होंने इस गाने के लिए मुझसे कोई मेहताना भी नहीं लिया."
इस गाने को कोरियोग्राफ करने के बारे में फराह खान कहती हैं, "ये गाना इसलिए मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि पहली बार मैंने सुशांत को कोरियोग्राफ किया था. हम लम्बे समय से दोस्त थे, मगर कभी साथ में काम नहीं किया था... मैं चाहती थी कि यह गाना एक ही शॉट में फिल्माया जाए क्योंकि मुझे पता था कि सुशांत इसे बढ़िया ढंग से निभा ले जाएंगे."
एबीपी न्यूज़ को जारी किये गये एक बयान में फराह खान इस गाने के बारे में कहा, "हमने दिनभर रिहर्सल की और इस गाने को आधे दिन में ही खत्म कर लिया. इस गाने पर बढ़िया ढंग से डांस करने के लिए सुशांत ने बदले में मेरे घर का खाना खाने की इच्छा जाहिर की और मैंने सुशांत की खातिर ऐसा ही किया. मैंने गाना देखा और मुझे महसूस हुआ कि वे इस गाने में किस कदर ज़िंदादिल नजर आ रहे है और कितने खुश लग रहे हैं."
फराह कहती हैं कि मुकेश छाबड़ा उन्हें दीदी कहकर बुलाते हैं और दोनों में अनूठा तरह का रिश्ता हैं. फराह कहती हैं कि वे किसी भी तरह से मुकेश छाबड़ा की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं और ऐसे में जब मुकेश ने उनके सामने इस गाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने एक सेकंड के लिए सोचे बगैर इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए हां कर दी. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह और संजना सांघी अभिनीत फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.