बॉलीवुड की जानी मानी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल फराह खान ने नए साल के अवसर पर अपने बच्चों की पूजा करती हुई  तस्वीर पोस्ट कर लोगों को शुभकामानएं दीं. बस फिर क्या था उसे देखकर कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं.


फराह ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- प्रार्थना की शक्ति को कभी भी कम मत आंकिए. हैप्पी न्यू ईयर.


 





इस तस्वीर में फराह खान के तीनों बच्चे पूजा करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लोगों ने उन्हें कई तरह की सलाह दे डाली. किसी ने कहा कि उन्हें खान सरनेम हटा लेना चाहिए तो किसी ने लिखा कि वो अपने धर्म से भटक गई हैं.


कैंसर से जंग जीतकर लौटी सोनाली बेंद्रे ने पति के साथ मनाया BIRTHDAY, देखें बेहद खास तस्वीरें


आपको बता दें कि फराह खान हर धर्म के त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. सिर्फ वो ही नहीं शाहरुख खान, सलमान खान जैसे बड़े सितारे भी ईंद के साथ-साथ होली, दीवाली और क्रिसमस जैसे त्यौहार को जमकर सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन जब फराह ने तस्वीर पोस्ट की तो लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.





ट्रोलिंग पर एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में फराह ने आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''यह उन लोगों की प्राब्लम है जो सवाल कर रहे हैं. यह 2019 है, इन मैटर्स पर बात करने का समय अब नहीं है.'' उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने बच्चों की कैसी तस्वीर पोस्ट करनी है ये उनका डिसीजन है.





जानकारी के लिए बता दें कि फराह खान अब तक बॉलीवुड में 80 से ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'मैं हूँ ना' और 'ओम शांति ओम' का निर्देशन भी किया है. फराह की शादी शिरीष कुंदर के साथ हुई है और उनके तीनों बच्चों के साथ एक ही साथ जन्म हुआ था जिसमें से एक बेटा और दो बेटियां हैं.


VIDEO: देखिए बॉलीवुड सितारों ने कहां और कैसे मनाया New Year का जश्न