Arjun Rampal Casting: फराह खान के डायरेक्शन में बनीं ओम शांति ओम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और फराह खान तीनों के करियर के लिए बहुत ही फायदेमंद रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में जहां शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे वहीं विलेन के किरदार के लिए एक्टर ढूंढने के लिए सभी को खूब पापड़ बेलने पड़े थे. ओम शांति ओम में अर्जुन रामपाल ने विलेन का किरदार निभाया था. एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया था कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें अर्जुन रामपाल को कास्ट करने में मदद की थी.


शेमारो को दिए पुराने इंटरव्यू में फराह खान ने बताया था कि अर्जुन रामपाल को मुकेश मेहरा के किरदार में कास्ट करना कितना मुश्किल था. वो फिल्म में विलेन थे. इस फैसले को लेने में शाहरुख खान ने उनकी बहुत मदद की थी.


बाथरूम में सुनाई कहानी
कोमल नहाटा से बातचीत में फराह खान ने बताया कि अर्जुन को कास्ट करने का फैसला आखिरी समय पर लिया गयाथा. शूटिंग शुरू होने में कुछ ही दिन बचे थे. फराह परेशान हो गईं थीं क्योंकि कई लोगों ने इस रोल के लिए मना कर दिया था. फराह ने कहा- 'ये हमारे लिए बहुत जरुरी था. हमारे पास ऑप्शन बहुत कम थे और सेट 6 जनवरी से शूटिंग के लिए तैयार था.' अर्जुन का कास्टिंग सेशन शाहरुख खान के न्यू ईयर पार्टी में बाथरूम में हुआ था. फराह ने कहा- 31 दिसंबर की रात को शाहरुख खान के घर पार्टी में हमने अर्जुन रामपाल को देखा. हम उन्हें खींचकर बाथरूम में ले गए, दरवाजा बंद कर दिया और स्टोरी उन्हें सुनाई. शुरुआत में अर्जुन ने इस रोल के लिए मना कर दिया. हालांकि शाहरुख के कई बार कहने के बाद अर्जुन को दोबारा सोचने के लिए कहा. कॉस्ट्यूम फिटिंग के दो दिन पहले अर्जुन ने इस रोल को करने के लिए हां कह दी.


ओम शांति ओम की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी साथ ही इसकी स्टोरीलाइन को भी पसंद किया गया था. फिल्म में मेकर्स ने कई एफर्ट्स किए थे जिसकी वजह से फिल्म फैंस और मेकर्स दोनों को ही बहुत पसंद आई थी.


ये भी पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच अर्जुन कपूर के बर्थडे बैश में नहीं पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, इस सेलेब्स ने की शिरकत