(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shah Rukh Khan ने शिरीष कुंदर को मारा था थप्पड़? फराह खान ने किया बड़ा खुलासा
Farah khan on Shah Rukh Khan: फेमस फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरुख खान और अपने पति शिरीष कुंदर के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा था.
Farah khan on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपनी हर बात बेबाकी के साथ बोलती हैं. फिर चाहे वो टॉपिक कोई भी हो, उन्होंने किसी भी इंटरव्यू या किसी भी इवेंट पर खुलकर बोलने की प्रथा काफी समय पहले से चलाई हुई है. फराह खान और शाहरुख खान की दोस्ती इंडस्ट्री में बहुत फेमस है. लेकिन किसी वजह से इनकी दोस्ती कुछ समय के लिए टूट गई थी.
संजय दत्त की एक पार्टी में गए शाहरुख खान, फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर का ये वाकया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें थीं कि शाहरुख ने शिरीष को थप्पड़ मारा था. फराह खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में इसपर खुलकर बात की है.
शाहरुख खान को लेकर क्या बोलीं फराह खान?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फराह खान ने बताया कि उस दिन के बवाल को शाहरुख खान ने रोकने की कोशिश की थी. थोड़ा सोचकर फराह बोलीं कि मीडिया ने इसे अलग तरीके से पेश किया था जबकि अंदर हुआ कुछ और था. उनके बीच कोई फीजिकल वायलेंस नहीं हुआ था.
View this post on Instagram
फराह खान ने कहा था, 'उनके बीच बस कहासुनी हुई थी लेकिन उन बातों से बढ़कर मेरी और शाहरुख की दोस्ती थी इसलिए शाहरुख ने वहां से हटना सही समझा. बाद में हमारे बीच सब सही हो गया और मैंने शाहरुख के साथ अपनी 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया.'
फराह ने ये भी बताया कि कुछ समय तक शिरीष और शाहरुख की बोलचाल बंद रही जैसा कि हर दोस्तों में होता है. लेकिन बाद में वो दोनों नॉर्मल हो गए. शाहरुख आज भी उनके घर आते हैं और फराह भी विद फैमिली शाहरुख के घर जाती हैं.
View this post on Instagram
'कभी हां कभी ना' के सेट पर हुई थी दोस्ती
साल 1994 में आई फिल्म कभी हां कभी ना में फराह खान कोरियग्राफर थीं और शाहरुख लीड एक्टर थे. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक,शाहरुख और फराह की दोस्ती वहीं से शुरू हुई और बाद में उन्होंने साथ में ढेर सारी फिल्मों में काम किया. जब फराह खान ने डायरेक्टर बनने की इच्छा जताई तो शाहरुख ने अपने होम प्रोडक्शन में उनकी पहली फिल्म मैं हूं ना बनाई, जिसमें उन्होंने एक्टिंग भी की. फिल्म सुपरहिट रही.
इसके बाद फराह ने दीपिका पादुकोण को फिल्म ओम शांति ओम से लॉन्च किया. इस फिल्म को भी शाहरुख ने अपने होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में बनाई जिसमें लीड एक्टर वही रहे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद इसी एक्टर और डायरेक्टर की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर आई और कॉमर्शियल ये फिल्म भी सुपरहिट हुई थी.