फिल्म मेकर फराह खान की अगली फिल्म को लेकर खबरें हैं कि वो रोहित शेट्टी के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक फराह खान और रोहित शेट्टी मशहूर फिल्म 'सत्ते पे सत्ते' का रीमेक बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म साल 1982 में आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी थे. अब इसी पर बात करते हुए फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो आखिर इस रीमेक को लेकर क्या राय रखती हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान फराह ने बताया, "लोग अपनी ही कहानी बनाने लग जाते हैं कि हम किसके साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं, और किसने हमारी फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. तब तक जब तक हम एलान नहीं कर देते कि हम क्या बनाने जा रहे हैं. इसका टाइटल क्या होगा, कौन इस फिल्म में काम करेगा, तब तक ये सब एकदम अफवाह है."
फराह से पूछा गया कि क्या वो फिल्म के रीमेक बनाने में रुचि रखती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "हां, क्यों नहीं. एक समय तो मैं रीमेक बनाने में दिलचस्पी नहीं लेती थी लेकिन अब मुझे लगता है कि ऐसा हर जगह हो रहा है. दुनिया के हर कोने में रीमेक फिल्में बन रही हैं. इस बात का एहसास मुझे मां बन जाने के बाद हुआ... मुझे लगता है कि मेरे बच्चों ने उन फिल्मों को नहीं देखा है जो फिल्में मैंने बड़े होते हुए देखी हैं. शायद अब वो देखें भी नहीं क्योंकि वो पुरानी हो चुकी हैं. मगर उसी फिल्म को थोड़ा बदल कर एक नए अंदाज़ में आज की ऑडियंस के हिसाब से बनाया जा सकता है."