Farah Khan Pre-Birthday Party: बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान कल यानी 9 जनवरी को अपना 59वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. लेकिन कोरियोग्राफर के बर्थडे से पहले ही उनका प्री बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ है. जिसका एक वीडियो भी फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
झलक दिखला जा के सेट पर हुआ फराह खान का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन
इस समय फराह खान मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी के साथ झलक दिखला जा 11 जज कर रही हैं. शो के सेट पर ही कोरियोग्राफर का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया है. फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा, रवीना टंडन, ऋत्विक धनजानी, युजिवेंद्र चहल और कई टीम मेंबर्स नजर आ रहे है. इस दौरान फराह खान सभी को इंट्रोड्यूस करा रही हैं और एक व्लॉग की तरह हर चीज बता रही हैं.
फराह इस वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि, WOW मेरे बर्थडे का लंच हो रहा है झलक के सेट पर... ये इतना सारा खाना आया है. आलू, राजमा, मटन पुलाओ ये सब मलाइका जी ने खुद अपने हाथों से अर्जुन को फोन करके मंगवाया है. थैंक्यू अर्जुन इन सब खाने के लिए.
फराह की ये बात सुन मलाइका उन्हें सारकास्टिक वे में स्माइल देती नजर आ रही हैं. अब ये खाना वाकई अर्जुन के घर से आया है या फराह सिर्फ मलाइका से मस्ती कर रही थीं ये तो हमें नहीं पता. लेकिन इस खाने के मलाइका काफी एंजॉय करती दिखी हैं.
बता दें कि, रवीना टंडन इस हफ्ते झलक दिखला 11 में बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. शो की शूटिंग हो चुकी हैं और अब ये इस हफ्ते कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो को जहां फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी जज कर रहे हैं. तो ऋत्विक धनजानी और गौहर खान शो के होस्ट हैैं.
यह भी पढ़ें. 2023 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब क्या होगा Shah Rukh Khan का नया प्रोजेक्ट, विशाल भारद्वाज संग करेंगे काम?