मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आज अपनी शादी और की कई तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ शेयर की हैं. जो तस्वीरें दोनों सितारों ने साझा की हैं वो उनकी सिंधी और कोंकणी शादी के अलावा संगीत और मेहंदी सेरेमनी की भी हैं. सभी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. पती-पत्नी की इन तस्वीरों पर फैंस तो रिएक्शन दे ही रहे हैं साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई दोस्तों ने भी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स किए हैं.
इसी कड़ी में दीपिका की डेब्यू डायरेक्टर रहीं फरहा खान कुंदर ने भी शादी की इन तस्वीरों पर बेहद खास प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दीपिका की बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक मशहूर डायलॉग से इंस्पायर होकर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, “आखिरकार हमें एक चुटकी सिंदूर की कीमत पता चल ही गई.”
आपको बता दें कि आज दीपिका और रणवीर दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक के बाद एक सिलसिलेवार ढंग से शादी और शादी की सेरेमनी की कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की.
गौरतलब है कि 14 नवंबर और 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो के किनारे बने खूबसूरत विला देल बलबियानेलो में शादी रचाई है. उनकी शादी में परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.
कल 21 नवंबर को दीपिका और रणवीर बेंगलुरु में परिवार और करीबी दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन कर रहे हैं. इसके बाद मुंबइया सितारों के लिए दोनों लोग 28 नवंबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देने वाले हैं.