Michael Jackson के साथ Farah Khan की ये सालों पुरानी फोटो नहीं देखी होगी किसी ने!
Farah Khan Michael Jackson Unseen Photo: माइकल जैक्सन की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए फराह खान ने एक यादगार फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. शायद ही किसी ने इसे देखी होगी.
![Michael Jackson के साथ Farah Khan की ये सालों पुरानी फोटो नहीं देखी होगी किसी ने! Farah Khan remembers Michael Jackson on his birth anniversary Michael Jackson के साथ Farah Khan की ये सालों पुरानी फोटो नहीं देखी होगी किसी ने!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/656bbe265df3f19ea62acfa3636cd0a01661776004764465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farah Khan Post On Michael Jackson Birth Anniversary: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रेयर व अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें वह दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन (Michael Jackson) के साथ नजर आ रही हैं. उनकी बर्थ एनिवर्सिरी पर फराह ने पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया.
जैक्सन के साथ फोटो शेयर करते हुए फराह ने अपने पोस्ट में उन्हें अपना ‘गुरू’ संबोधित किया. साथ ही लिखा, ‘’मेरी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट तब रहा, जब मैंने थ्रिलर देखी. 1999 में न्यूयॉर्क में उनसे मुलाकात हुई. अभी भी उस अनुभव से बाहर नहीं निकल पाई हूं. हैप्पी बर्थडे माइकल जैक्सन.’’
फराह ने अपनी पोस्ट के साथ इंस्पिेरशन और किंगऑफपॉप हैशटैग का इस्तेमाल किया है. उनके पोस्ट करते ही फैंस उन पर प्यार लुटाने लगे. उन्हें फराह और माइकल जैक्सन की साथ की फोटो बहुत पसंद आई. यह वाकई में एक दुर्लभ फोटो है. फराह की इसके साथ कीमती यादें जुड़ीं होंगी.
View this post on Instagram
फराह के पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, ‘’ओह, आप कितनी लकी थीं.’’ वह एक अन्य ने लिखा, ‘’आप बहुत खूबसूरत थीं और हैं, माई डियर.’’ एक फैन ने यह भी लिखा, ‘’दो डांसिंग रॉकस्टार एक साथ एक फ्रेम में.’’
किंग ऑफ पॉप को मानती हैं अपना गुरू
अपने एक पुराने इंटरव्यू में माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की तारीफ करते हुए फराह (Farah Khan) ने कहा था, ‘’मैंने ऑफिशियली डांस में कोई ट्रेनिंग नहीं ली है और जो कुछ भी सीखा है, वो माइकल जैक्सन का वीडियो देखकर. खास तौर से बार-बार थ्रिलर देखकर. मैं उन्हें अपना गुरू मानती हूं.’’
यह भी पढ़ें: Photos: मासी बनकर खुशी से झूमीं Yami Gautam, बहन के बच्चे के साथ शेयर की प्यारी-प्यारी फोटो
यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: 'लाइगर' वीकेंड पर हुई फुस्स, 'खतरों के खिलाड़ी' से एलिमिनेट हुए फैसल शेख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)