Farah Khan On Shah Rukh: बॉलीवुड में कईं सेलेब्स हैं जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है. ये सेलेब्स दोस्त हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं. शाहरुख खान और फराह खान भी सालों से अच्छे दोस्त बने हुऐ हैं. इनकी दोस्ती इतनी मजबूत रही है कि फराह जब ट्रिप्लेट्स की उम्मीद कर रही थीं को उनकी फैमिली के अलावा शाहरुख को ही ये बात पता थी. वहीं फराह ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि जब उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान कंसीव नहीं कर पा रही थी उस समय वे काफी दबाव में थी और शाहरुख ने उस मुश्किल घड़ी में उन्हे संभाला था.
आईवीएफ के जरिए फराह खान को मां बनने में हुई थी काफी मुश्किल
दरअसल फराह खान खान 40 की उम्र में आईवीएफ के जरिए मां बनी थी. हालांकि इस प्रोसेस के दौरान उन्हें कई असफलताएं भी मिली थीं. नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्य के दौरान, फराह ने खुद इसका खुलासा किया है और कहा कि, “पहले पांच-छह महीनों तक, केवल कमजोरी ही थी, क्योंकि वे एग्स रिट्रिव कर रहे थे और उन्हें रोप रहे थे, और मुझे नहीं पता कि मैं कितनी बार जनरल एनेस्थिसिया से गुजरी, जब मैं पहली बार डॉक्टर के पास गई तो मुझे पूरा यकीन था कि मैं प्रेग्नेंट थी, लेकिन मुझे सचमुच उनके ऑफिस में ही पीरियड्स हो गए. फराह ने कहा, इसलिए मैं शूटिंग तक पूरे रास्ते रोती रही थी.”
शाहरुख के सामने एक घंटे तक रोई थीं फराह खान
उन्होंने आगे कहा, 'एक दिन, बीच में मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा नहीं हुआ है. हम एक कॉमिक सीन की शूटिंग कर रहे थे और शाहरुख को पता था कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैं रोने वाली थी. इसलिए, उन्होंने क्रू को ब्रेक दिया और मुझे अपनी वैन में ले गए, जहां मैं एक घंटे तक रोती रही.''
मां के बाद शाहरुख को अपनी कंसीविंग के बारे में बताया था
फराह ने कहा कि जब वह फाइनली कंसीव कर पाई थी, तो शाहरुख दूसरे व्यक्ति थे जिन्हें उन्होंने यह खबर दी, पहली उनकी मां थीं. उन्होंने कहा, "मैंने कहा, 'मुझे तुम्हें कुछ बताना है। उसने मेरी तरफ देखा और कहा, 'क्या तुम प्रेग्नेंट हो?' हमें अभी भी दर्दे-ए-डिस्को खत्म करना था, और हर बार जब वह अपनी शर्ट उतारता तो मैं उल्टी कर देती. वह मेरे बगल में एक बाल्टी रखता था. वह बहुत प्यारे थे, उन्होंने निर्देशक की कुर्सी के बजाय इस लेजी बॉय काउच का ऑर्डर दिया, ताकि मैं माइक के साथ लेट सकूं और लोगों पर चिल्ला सकूं.”
बता दें कि फराह खान तीन बच्चों जार, आन्या और दिवा की मां हैं. उन्होंने 2004 में निर्देशक शिरीष कुंदर से शादी की थी और 2008 में इस जोड़े ने अपने बच्चों का वेलकम किया था.
यह भी पढ़ें: Aashram 4: कब रिलीज होगा बॉबी देओल की सीरीज का चौथा सीजन? भोपा स्वामी ने दिया हिंट