Farah Khan Emotional Post:  फराह खान और साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. कुछ दिनों पहले उनकी मां मेनका ईरानी का निधन हो गया था. जिसके बाद से दोनों भाई-बहन बेहद दुखी हैं. फराह को मां की बहुत याद आ रही है. उन्होंने मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स से लेकर सभी का शुक्रिया अदा किया है जो मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां की इस चीज पर बहुत गर्व है.


फराह खान की मां 26 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थीं. उन्होंने मां के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमे वो मां की गोद में खेलती नजर आ रही हैं तो किसी में उनके साथ हंसती नजर आ रही हैं.


फराह खान हुईं इमोशनल
फराह खान ने पोस्ट में लिखा- मेरी मां एक यूनिक इंसान थीं. वो कभी भी लाइमलाइट नहीं चाहती थीं. अपने शुरुआती जीवन में कई मुश्किलों का सामना करने के बावजूद, वह एक रेयर इंसान थीं, जिनके मन में किसी के प्रति कोई कड़वाहट या ईर्ष्या नहीं थी.उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति उनसे प्यार करता था और समझता था कि हमें अपना सेंस ऑफ़ ह्यूमर कहाँ से मिलता है. वह साजिद और मुझसे कहीं ज़्यादा मजाकिया और मज़ेदार थीं. मुझे नहीं पता कि वह उनके लिए आए सच्चे प्यार और संवेदनाओं को देख पाती हैं या नहीं.. न केवल हमारे दोस्तों और फैमिली से, बल्कि उनके कई सहकर्मी और हमारे घर में काम करने वाले लोग यह बताने आए कि कैसे मेरी मां ने उन्हें लोन दिलाने या पैसे भेजने में मदद की थी. कभी भी इसके बदले में कुछ मिलने की उम्मीद नहीं की. हमारे दुख में हमारे साथ रहने के लिए घर आने वाले सभी लोगों का शुक्रिया..






फराह ने आगे लिखा-उन सभी का जिन्होंने मैसेज किया और अभी भी मैसेज कर रहे हैं. नानावटी अस्पताल के उनके सभी डॉक्टरों और नर्सों का जिन्होंने हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. और चंडीगढ़ पीजीआई और बेले व्यू अस्पताल के हमारे कंसल्टिंग डॉक्टर्स का.. हम आभारी हैं कि आपने हमें उनके साथ कुछ और दिन बिताने का मौका दिया. अब काम पर वापस जाने का समय आ गया है.. यही वह चीज़ है जिस पर उन्हें हमेशा गर्व था. हमारा काम! मैं इस गांठ को भरने के लिए समय नहीं चाहती जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी. मैं उन्हें मिस नहीं करना चाहती क्योंकि वह हमेशा मेरा एक हिस्सा है.यूनिवर्स की आभारी हूं कि उन्होंने उन्हें उसे मेरी मां बनने दिया और हमें उनकी देखभाल करने दिया जिस तरह से उन्होंने अकेले ही पूरी ज़िंदगी हमारी देखभाल की. अब कोई शोक नहीं.. मैं हर दिन उनका जश्न मनाना चाहती हूं.. आप सभी का शुक्रिया.


ये भी पढ़ें: पत्नी के सामने इस एक्टर ने किया था Aishwarya Rai संग फ्लर्ट! अब सालों पुराना वीडियो हो रहा वायरल