Farah Khan और Vicky Kaushal का सामने आया ये मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
Farah Khan Shares Funny Video: फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फराह के अलावा विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और इनके अपकमिंग फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है.
Farah Khan, Vicky Kaushal Funny Video: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों क्रोएशिया में आनंद तिवारी फिल्म के एक गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस गाने को फराह खान (Farah Khan) कोरियोग्राफ कर रही हैं. अब इसकी शूटिंग लोकेशन से एक बेहद मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे फराह खान कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में विक्की-तृप्ति, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की फिल्म 'मैं हूं ना' के पॉपुलर गाने 'तुमसे मिलकर दिल का है जो हाल' की धुन पर मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. फराह अपने स्टाइलिश अंदाज में कास्ट और क्रू मेंबर को क्रॉस करती दिखाई दे रही हैं.
फराह खान (Farah Khan) के इस वीडियो पर बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस शानदार कमेंट कर रहे हैं. करण जौहर (Karan Johar) ने इस वीडियो को एपिक कहा है. वहीं श्वेता बच्चन ने भी फराह के स्टाइल अंदाज की तारीफ की है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह मैम सो क्यूट.'
View this post on Instagram
इन दिनों क्रोएशिया से लगातार शूटिंग के दौरान की तमाम फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक दिन पहले जहां विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के गाने की शूटिंग के दौरान की एक रोमांटिक फोटो वायरल हुई तो वहीं फराह खान (Farah Khan) ने विक्की कौशल के साथ अपनी एक फोटो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को टैग करते हुए शेयर की थी. इस फोटो में वो कैटरीना को चिढ़ाते हुए नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम’ ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो पिछले दिनों एक्टर ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म की शूटिंग खत्म की है. शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में भी उनका अहम रोल देखने को मिलेगा. फिल्म में भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं तृप्ति डिमरी, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बन रही अगली फिल्म में भी विक्की का लीड रोल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: