IFFA 2022: अवॉर्ड शो को होस्ट करने पर फराह खान का बयान, कहा- ‘मजाक के चक्कर में किसी को बुरा महसूस नहीं करा सकते’
IFFA 2022: एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फराह खान ने अवॉर्ड शो को होस्ट करने को लेकर मजाक की सीमाओं पर बात की है.
IFFA 2022: 22वां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IIFA 2022) के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अबु धाबी (Abu Dhabi) के लिए रवाना हो चुके हैं. हर साल इस इवेंट को बी-टाउन के कुछ दिग्गज सितारे होस्ट करते हैं, जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाते और मनोरंजन करते हैं. इस बार इस फेस्टिवल को बी-टाउन की दिग्गज निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) होस्ट कर रही हैं.
शो होस्ट करना और लोगों को हंसाना एक चैलेंज रहा है. कुछ समय पहले, 94वां एकेडमी अवॉर्ड्स में होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन का मजाक उड़ा दिया था, इस पर गुस्साए विल ने क्रिस को स्टेज पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. आईफा 2022 को इस बार फराह खान और अपारशक्ति खुराना होस्ट करने वाले हैं. जब फराह से मजाक की सीमाओं के बारे में बात की है.
मजाक की सीमा पर बोलीं फराह खान
आईफा 2022 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संग बातचीत में फराह खान ने कहा, “ये जरूरी है कि, आपको मजाक करने और अपमान करने के बीच एक सीमा बनाकर चलना चाहिए. हमें लाइन खींचना चाहिए. मैं 30 साल से इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूं, और हर कोई मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर जानता है. इसलिए मैं थोड़ा एक्स्ट्रा जा सकती हूं, लेकिन मैं किसी को बुरा महसूस नहीं करा सकती.”
बता दें कि, IFFA 2022 को शुक्रवार यानी 3 जून 2022 को शुरू हो चुका है. इसका फाइनल 4 जून 2022 को होगा. सभी सितारे इस शो में परफॉर्म करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें
Samrat Prithviraj Review: अक्षय कुमार ने जीता फिर फैंस का दिल, मानुषी छिल्लर का डेब्यू शानदार