Farah Khan On Rajesh Khanna Biopic: फिल्म ‘मैं हूं न’ से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली फराह खान (Farah Khan) एक टैलेंटेड डायरेक्टर हैं, जो उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों से साफ जाहिर होता है. चाहें बात ‘ओम शांति ओम’ की कहानी हो या फिर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की, वह अच्छे से जानती हैं कि किसी एक्ट को किस तरह से पर्दे पर उतारना है. हालांकि, जब दिग्गज डायरेक्टर से सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बायोपिक का निर्देशन करने के बारे में पूछा गया, तो उनकी प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी.
दरअसल, पिछले साल प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने ऐलान किया था कि, वह फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बायोपिक बनाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा था कि, इस फिल्म का निर्देशन फराह खान करेंगी. हालांकि, फराह ने इसके लिए अभी तक हामी नहीं भरी है. फराह ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.
साल के अंत तक कर सकती हैं बड़ा ऐलान
फराह खान ने साफ लफ्जों में कहा, “अभी तक मैंने इस अवसर के लिए ‘हां’ नहीं कहा है.” यही नहीं, डायरेक्टर ने ये भी कहा है कि, वह अभी फिल्मी दुनिया में वापसी करने के मूड में नहीं हैं और इस साल के अंत में एक बड़ा ऐलान करने वाली हैं. बकौल फराह, “मैं साल के अंत तक ही कुछ घोषणा कर पाऊंगी. मैं अपनी तरह का सिनेमा बनाना चाहती हूं.” फिलहाल, फराह खान के स्टेटमेंट से लगता है कि, वह एक बड़ी फिल्म के साथ कमबैक कर सकती हैं.
कोरियोग्राफी में भी महारथ हासिल कर चुकी हैं फराह
फराह खान के बारे में बात करें तो, वह सिर्फ सफल डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कोरियोग्राफर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने करीब 80 फिल्मों में करीब 100 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है. अपनी कोरियोग्राफी के लिए उन्हें 6 फिल्म फेयर और एक नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
यह भी पढ़ें
अपने लाइफ पार्टनर में ये खासियत चाहती हैं kiara Advani, क्या Sidharth malhotra की तरफ है इशारा?