क्यों शिल्पा शिरोडकर को ‘छैया छैया’ से किया गया था रिजेक्ट? फराह खान ने सालों बाद खोला राज
Chaiya Chaiya Song Kissa: बॉलीवुड की फेमस फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में ये खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को 'छैया छैया' के लिए रिजेक्ट किया था.

Shilpa Shirodkar Chaiya Chaiya Song Kissa: बॉलीवुड फिल्म 'आंखें', 'खुदा गवाह', 'किशन कन्हैया', 'हम और बेवफा सनम' में काम कर चुकी पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लिया था. इस शो में एक बार शिल्पा ने खुलासा किया था कि उन्हें सालों पहले शाहरुख खान के साथ गाना 'छैया छैया' ऑफर किया गया था. लेकिन फिर अचानक ही उन्हें रिप्लेस कर दिया. जिसकी वजह भी वो नहीं जानती. इसपर अब फराह खान ने अपने हालिया व्लॉग में चुप्पी तोड़ी और कहा कि उस वक्त वो इस गाने के लिए ठीक नहीं थी.
क्यों शिल्पा हुई थी ‘छैया छैया’ से रिजेक्ट?
दरअसल हाल ही में फराह खान ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा के घर लंच पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने खुद का व्लॉग भी शूट किया था. दोनों इस दौरान जमकर मस्ती की थी. तभी दोनों गाने ‘छैया छैया’ की बात करने लगते है. जिसपर फराह कहती हैं कि शिल्पा उस दौरान इतनी भारी थी कि वो ट्रेन पर चढ़ ही नहीं पाती और ये परेशानी काफी बड़ी थी. तो शाहरुख वहां जा ही नहीं पाते.
फराह ने शिल्पा को लेकर कही ये बड़ी बात
फराह खान ने आगे ये भी कहा कि, वो उस दौरान 100 किलो की थी. तो मैंने सोचा कि 'वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी?' और अगर वो चढ़ गई, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?' ऐसे में उनके साथ शूटिंग करना बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं था. इसलिए उनकी जगह मलाइका अरोड़ा को कास्ट किया गया था. फराह का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. वहीं शिल्पी ने गाने के रिजेक्शन पर कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा बुरा लगा था.
सुपरहिट रहा था शाहरुख-मलाइका का गाना
बता दें मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया ये गाना उस दौरान सुपरहिट रहा था और आज भी ये लोगों की जुंबा पर रहता है. बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से पहले बेघर हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
श्रीदेवी से नयनतारा तक, शादीशुदा शख्स संग इश्क लड़ा चुकी हैं साउथ की ये पॉपुलर एक्ट्रेसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

