Coronavirus: अपनी ड्राइंग से इस स्टार डॉटर ने डोनेशन के लिए जुटाए 1 लाख रुपए, जमकर हो रही तारीफ
फिल्म मेकर फराह खान की बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में उसे स्कूली ड्रेस में स्कैच बनाते हुए देखा जा सकता है.जुटाए गए 1 लाख की रकम लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
कोरोना वायरस के चलते इन दिनों सभी अपनी क्षमता के अनुसार डोनेशन देने की कोशिश कर रहे हैं. अब इसी पहल में फिल्ममेकर फराह खान नहीं बल्कि उनकी बेटी ने योगदान किया है. फिल्ममेकर फराह खान की एक बेटी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
यहां तक कि बॉलीवुड कलाकार ने भी उसके जज्बे को सलाम किया है. दरअसल फराह खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अपनी बेटी के मानवीय पक्ष को उजागर किया है.
फराह खान की बेटी अनन्या ने एक लाख की रकम बटोरी है. ऐसा उसने जानवरों के स्कैच बनाकर किया है. अब अनन्या कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच उस रकम का इस्तेमाल करना चाहती है. इस रकम से अनन्या मुसीबत की घड़ी में जरूरतमंदों और जानवरों को खाना खिलाने का इरादा रखती है. फराह खान ने बेटी का वीडियो ट्वीटर पर जारी कर उन अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने स्कैच का ऑर्डर दिया था.
As of this morning Anya has raised 1LAKH RS.. by diligently sketching for donations.. b4 n after school and all weekends.. thank you to all who ordered sketches n donated so generously!♥️all being used to feed strays n needy???????? pic.twitter.com/6m9O5spT77
— Farah Khan (@TheFarahKhan) April 20, 2020
फराह खान बताती हैं कि अब इस रकम से जानवरों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया आएगा. वीडियो में अनन्या को स्कूली ड्रेस में स्कैच करते हुए देखा जा सकता है. अनन्या का वीडियो वायरल होते ही लोग उसके जज्बे की तारीफ करने लगे. बॉलीवुड कलाकार राहुल देव ने लिखा, “ये बहुत शानदार है फराह. खुशकिस्मत मां!”
आपको बता दें कि लॉकडाउन में गरीबों की मदद हर कोई अपने स्तर पर कर रहा है. उद्योगपति, बॉलीवुड कलाकार, समाज सेवी संस्थाएं और आम जनता लॉकडाउन में मदद का हाथ बढ़ाया है. कोरोना महामारी: मोदी सरकार से कांग्रेस की मांग, हर जनधन, पेंशन और पीएम किसान खाते में डाले जाएं 7500 रुपये संजय राउत का सवाल- उद्धव ठाकरे को विधानपरिषद का सदस्य मनोनीत करने से राज्यपाल को कौन रोक रहा है?So very wonderful dear Farah! Proud mommy!!
— Rahul Dev (@RahulDevRising) April 20, 2020