(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब संजय लीला भंसाली ने फरदीन खान के साथ काम करने से कर दिया था इनकार, अब सालों बाद 'हीरामंडी' में एक्टर को किया कास्ट
Fardeen Khan Heeramandi: फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली के साथ वेब सीरीज हीरामंडी में काम किया है लेकिन एक समय ऐसा था जब डायरेक्टर ने फरदीन के साथ काम करने से मना कर दिया था.
Fardeen Khan On Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है. हीरामंडी क स्टारकास्ट बहुत बड़ी है जिसकी वजह से ये ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. संजय लीला भंसाली की हीरामंडी से फरदीन खान एक्टिंग की दुनिया में लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं. फरदीन खान ने अब संजय लीला भंसाली को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 2000 के समय में संजय लीला भंसाली को अप्रोच किया था लेकिन डायरेक्टर ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली के उनके साथ काम करने से मना करने के बादे में खुलासा किया. फरदीन को देखकर संजय लीला भंसाली को लगा था कि उनमें पैशन की कमी है. फरदीन को बताया गया था कि संजय लील भंसाली ने ब्लैक फिल्म में उनके लिए एक छोटा सा रोल लिखा था. हालांकि ये रोल मिल नहीं है. फरदीन ने इस पर बताया कि ये सिर्फ मेरे लिए एक न्यूज थी.
तुम्हारी आंखों में फायर नहीं दिखती है
फरदीन खान ने कहा- आप जानते हैं कि मैं एक कहानी सुनाने जा रहा हूं जो मुझे संजय सर की याद दिलाती है जब मैं वली मोहम्मद के लिए उनसे मिलने गया था. मैं 2000 के दशक की शुरुआत में काम मांगने उनके ऑफिस गया था। जाहिर है उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा. वह मुझसे मिले, हम बैठे, हमने लगभग 10-15 मिनट तक बात की. उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं फरदीन, मुझे नहीं लगता कि हम काम कर सकते हैं क्योंकि मुझे आपकी आंखों में वो आग नजर नहीं आती है.
बहुत बुरा लगा था
फरदीन ने आगे कहा- उस समय मुझे बहुत बुरा लगा था. इस बार जब मैं उनसे मिला तो भले ही वह उस समय बुरा लग रहा हो, लेकिन यह वही है जो मैं सुनना चाहता था, बल्कि मुझे सुनने की ज़रूरत थी. मैंने इसके लिए उन्हें शुक्रिया कहा. उन्होंने मुझे ब्लैक में कास्ट करने की इच्छा के बारे में कभी नहीं बताया.
हीरामंडी की बात करें तो इसमें फरदीन के साथ मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, शेखर सुमन, ताहा शाह समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 'दिन में 2-3 सिगरेट पी जाती थी', 'डर्टी पिक्चर' के बाद विद्या बालन को लग गई थी स्मोकिंग की लत