Fardeen Khan On Trolling: फरदीन खान ने लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है. उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीजद हीरामंडी से वापसी की है. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है. अब फरदीन फिल्मों में भी वापसी कर रहे हैं. फरदीन जब एक्टिंग से दूर थे तो उनका वजन काफी बढ़ गया था. जिसके बाद उन्हें बहुत ट्रोल भी किया गया था. फरदीन का अब ट्रोलिंग पर दर्द छलका है. उन्होंने बताया कि वो फेज उनके लिए कितना बुरा था.
फरदीन खान संजय गुप्ता की विस्फोट से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उसके अलावा वो अक्षय कुमार के साथ खेल खेल में भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक इंटरव्यू में फरदीन ने ट्रोलिंग पर बात की.
ट्रोलिंग पर छलका दर्द
फरदीन खान ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वजन बढ़ने के बाद वो ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए थे. फरदीन ने कहा- 'इतनी अटेंशन मिलने पर मैं सरप्राइज हो गया था लेकिन आपको बहुत जल्दी समझ आ जाता है कि लोग आपको एक अलग तरीके से याद करते हैं. वो मुझे देखकर हैरान हो गए थे. मैंने खुद को वैसे ही जाने दिया जैसा मैं थे. हालांकि यह अच्छा नहीं लगता है, जब आपको किसी मजाक के लिए याद किया जाता है. मतलब मैं उस समय वर्ल्डवाइड ट्रेंडिंग टॉपिक था वो भी गलत चीज के लिए.'
फरदीन ने आगे कहा-'जिस तरह से मैंने इससे निपटा, बिजनेस से जुड़े होने की वजह से आप कुछ हद तक खुद को मोटी चमड़ी बना लेते हैं. आप खुद को सिखाते हैं या खुद को मजबूर करते हैं कि आप इसे जितना हो सके पर्सनल न लें. आप इसमें ह्यूमर पा सकते हैं. आप इसके बारे में फिलोसिफी कर सकते हैं. आप इससे सीख सकते हैं. मेरे लिए, मैंने तीनों ही करने की कोशिश की. यह एक मुक्का था और मैंने इसे ठोड़ी पर ले लिया. इसे देखकर पता चलता है कि कैसे लोग दूसरे के दुख में खुशी पा सकते हैं.'
ये भी पढ़ें: विदेश में रहकर भी सेकेंड हैंड कपड़े पहनता है इस सुपरस्टार का बेटा, वजह जानकर रह जाओगे दंग