जब डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर इस एक्टर को लौटाने पड़े थे करोड़ों, फिर सुपरस्टार पिता ने एक साल तक ऐसे की थी मदद
Fardeen Khan: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनके पिता ने उनका सपोर्ट किया था. उन्होंने उन्हें मंथली अलाउंस दिया था.
Fardeen Khan On Father Firoz Khan: फरदीन खान बॉलीवुड की फेमस फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं बावजूद इसके एक्टर का सफर इंडस्ट्री में आसान नहीं रहा है. फरदीन ने प्रेम अगन (1998) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्टर की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी. वहीं 2010 में अपने पिता फ़िरोज़ खान के निधन के बाद फरदीन उथल-पुथल भरे दौर से गुजरे और कई असफलताओं के कारण 2010 में उनका करियर रुक गया था.
फैंस को एक्टर को फिर से अपनी स्क्रीन पर देखने के लिए 14 साल का इंतजार करना पड़ा. एक्टर ने संजय लीला मंसाली की सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार से सुर्खी बटोरी थी. उन्होंने शो में 'वली मोहम्मद' का किरदार निभाया था. हाल ही में, फरदीन खान ने एक इंटरव्यू में पिता फ़िरोज़ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
फिरोज खान स्ट्रेट फॉरवर्ड थे
फरदीन खान ने हाल ही में मैशेबल इंडिया के साथ दिल खोलकर बातचीत में अपने दिवंगत पिता फिरोज खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. एक्टर के मुताबिक उनके पिता ने उनकी लाइफ में दो भूमिकाएं निभाईं थी एक पेरेंट्स के रूप में और दूसरी निर्देशक के रूप में. जब फरदीन से पूछा गया कि फ़िरोज़ का कौन सा वर्जन ज्यादा सख्त था, तो उन्होंने बताया कि कोई क्लियर कट आंसर नहीं था. फरदीन ने यह खुलासा करते हुए कहा कि उनके पिता हर समय बेहद ईमानदार और स्ट्रेटफॉरवर्ड थे, चाहे वह किसी से भी बात कर रहे हों.
फरदीन ने आगे कहा,"वह सख्त थे और हां, मैं उनसे डरता था. वह उन लोगों में से एक था जो आपको वही बताते हैं जो जैसा है. वह शब्दों में कोई गलती नहीं करते था, चाहे वह कोई भी हो चाहे आप उनके बेटे हों या बेटी, यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह कठिन है, हाँ... कभी-कभी कुछ सच्चाइयों को सुनना कठिन होता है. कभी-कभी वह जरूरी रूप से सही भी नहीं होते थे. अगर वह ग़लत होते थे तो वह ऐसे होते थे ओके.''
फिरोज खान की आलोचना कभी भी अपमानजनक नहीं होती थी
फरदीन खान ने आगे क्लियर किया कि फिरोज खान अपने बेटे के खराब लाइफ की आलोचना करने से कभी पीछे नहीं हटे, खासकर जब बात फिल्मों और अभिनय की हो. फरदीन ने इसे लेकर खुलासा किया, "वह कहते थे, 'ये वे एरिया हैं जिनमें आपको सुधार करने की ज़रूरत है. यही वह चीज़ है जिसमें आप अच्छे हैं. जाहिर तौर पर उन्होंने थोड़ा विशेष ख्याल रखा होगा क्योंकि मैं उनका बेटा था, हालांकि, वह कोई बकवास नहीं करने वाले इंसान थे.”
डेब्यू फिल्म हुई फ्लॉप तो पिता ने एक साल तक किया था फरदीन को सपोर्ट
फरदीन खान ने यह भी खुलासा कि उनके पिता फिरोज खान ने उनकी पहली फिल्म की असफलता के बाद उनका सपोर्ट किया था.उनके पिता ने उन्हें रुपये मंथली अलाउंस देने का वादा किया था. फरदीन ने कहा, "वह पैसे को लेकर बहुत सख्त थे. मेरी पहली फिल्म के लिए मुझे लगभग 4-4.5 लाख रुपये मिले थे. जब यह नहीं चली तो मुझे बहुत सारे पैसे वापस करने पड़े, जो मैंने लोगों के लिखने के बाद से अगली फिल्मों के लिए एडवांस के तौर पर लिए थे.
मुझे नौकरी से निकाल दिया गया. मुझे लगभग 1 करोड़ रुपये वापस करने थे. फिर उन्होंने (फिरोज़) मुझसे कहा, 'मैं तुम्हें एक साल तक 50,000 रुपये और एक छत दूंगाउसके बाद, आप अपने दम पर हैं. प्रेम अगन के रिलीज़ होने से ठीक पहले, मैंने अपने पैसे से अपनी पहली कार, एक ओपल एस्ट्रा खरीदी थी. उन 50,000 रुपये में से 23,000 रुपये मेरी कार की किस्त में चले गए. फिर मुझे अपने पेट्रोल और अन्य खर्चों का भी पेमेंट करना पड़ता था.'
ये भी पढ़ें:-न्यूयॉर्क में गिरफ्तार हुईं नरगिस फाखरी की बहन आलिया, EX बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप