Fardeen Khan On Feroz Khan Memories: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से 14 साल के ब्रेक के बाद स्क्रीन पर वापसी की. इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और 'विस्फोट' में भी देखा गया. फिलहाल वे 'हाउसफुल 5' की तैयारियों में बिजी हैं और इस बीच उन्होंने अपने पिता फिरोज खान को याद किया है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.


एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रहे फिरोज खान फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम थे. उन्हें कैंसर था जिसके चलते महज 69 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 27 अप्रैल 2009 को फिरोज खान ने आखिरी सांस ली थी. उनके निधन को अब 15 साल हो गए हैं लेकिन उनके बच्चों ने उन्हें अपने दिल में और अपने घर में किसी ना किसी तरह जिंदा रखा है जिसका खुलासा खुद फरदीन ने किया है.



बहन के साथ रखा पिता का ख्याल
फरदीन खान ने हाल ही में GQ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने पिता फिरोज खान को लेकर बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि अपने पिता को कैंसर से जूझते देखना उनके लिए कैसा था और उन्होंने अपने आखिरी दिन कैसे गुजारे. इसपर फरदीन ने कहा- 'उन्हें स्टेज IV कैंसर का पता चला था और उनका प्रॉग्नोसिस अच्छा नहीं था. मेरी बहन और मैं उनके प्राइमरी केयरटेकर थे और उन्हें इस बारे में न बताने की बहुत कोशिश की.'



'मेरे पिता एक टाइगर थे...'
फरदीन ने आगे कहा- 'हमने उसे कभी नहीं बताया कि वो कितने सीरियस थे. हम कोई उम्मीद नहीं छोड़ना चाहते थे. मैंने इसे पहले कभी शेयर नहीं किया है. मेरे पिता एक टाइगर थे और उसी की तरह रहते थे. उनकी पर्सनैलिटी लाइफ से भी बड़ी थी और ये सिर्फ बाहरी दुनिया के लिए नहीं था, उन्होंने घर पर भी एक ग्रैंड लाइफ जी. इसलिए उन्हें बीमार और कमजोर देखना बहुत मुश्किल था.'


15 साल बाद भी संभालकर रखी है पिता की हर निशानी
'हीरामंडी' एक्टर आगे बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद भी उनकी चीजें इधर-उधर नहीं कीं. वे कहते हैं- 'उनकी (फिरोज खान) अलमारी बिल्कुल वैसी ही है जैसी उन्होंने 15 साल पहले अपने निधन के बाद छोड़ी थी. मेरे पास उनका सब कुछ है- उनके जूते, बेल्ट, मोजे, टोपी और उसके बाथरोब तक. मैं उनकी किसी भी चीज को छू नहीं पाया हूं. उनके फैंस के लिए मेरे दिमाग में एक आइडिया चल रहा है और मैं उनकी विरासत की इज्जत करने के लिए उन्हें कुछ देना चाहता हूं.'


ये भी पढ़ें: Devara Box Office Collection Day 12: 'देवरा' ने ली 250 करोड़ क्लब में एंट्री, तोड़ा विक्की कौशल की इस फिल्म का रिकॉर्ड