42 Years Of Qurbani: अगर नहीं चलती फिल्म ‘कुर्बानी’ तो फिरोज़ खान आ जाते सड़क पर, बेटे फरदीन खान ने किया खुलासा
फिरोज़ खान की फिल्म कुर्बानी को 42 साल हो गए हैं. इस मौके पर उनके बेटे फरदीन खान ने खुलासा किया है कि अगर ये फिल्म नहीं चलती तो फिरोज़ खान सड़क पर होते.
![42 Years Of Qurbani: अगर नहीं चलती फिल्म ‘कुर्बानी’ तो फिरोज़ खान आ जाते सड़क पर, बेटे फरदीन खान ने किया खुलासा Fardeen khan shares emotional story of feroz khan on 42 years of qurbani 42 Years Of Qurbani: अगर नहीं चलती फिल्म ‘कुर्बानी’ तो फिरोज़ खान आ जाते सड़क पर, बेटे फरदीन खान ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/9b417d3dedecd4106f35d7e04e3292cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
42 Years Of Qurbani: फिरोज़ खान (Feroz Khan) बॉलीवुड के एक जाने माने कलाकार रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों के बीच अपने एक्टिंग का जलवा तो बिखेरा ही, लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने कई बेहतरीन और हिट फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया. फिरोज़ खान की एक ऐसी ही फिल्म है ‘कुर्बानी (Qurbani).’ जिसे रिलीज़ हुए 42 सालों का समय हो चुका है.
गौरतलब है कि फिरोज़ खान की ये फिल्म 20 जून साल 1980 को रिलीज़ हुई थी, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. रिलीज़ के बाद उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी, साथ ही उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी इस फिल्म ने अपने नाम दर्ज किया था. हालांकि फिरोज़ खान जब इस फिल्म को बना रहे थे तो वो इसके लेकर काफी डरे हुए थे क्योंकि इसके लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. जिसका खुलासा उनके बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan) ने अभी हाल ही में किया है.
क्या कहा फरदीन खान ने?
फिल्म ‘कुर्बानी’ के 42 साल होने पर ट्विटर के ज़रिए फरदीन खान (Fardeen Khan) ने इस बात का खुलासा किया है कि इस फिल्म को बनाते हुए फिरोज़ खान (Feroz Khan) काफी डरे हुए थे.
फरदीन खान ने लिखा– ‘कुर्बानी को रिलीज हुए 42 साल हो गए हैं. इस फिल्म को लेकर पापा कहते थे कि बेटा, मैंने इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी आखिरी शर्ट को भी दांव पर लगा दिया था. अगर यह काम नहीं करता तो हम सड़क पर होते.’
आगे फरदीन ने लिखा- ‘आज के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि उस समय एक फिल्म बनाने में क्या लगता था. सचमुच खून, पसीना और आंसू.’
42 years since the release of #Qurbani. In FK’s own words, “Son, I had gambled my last shirt making this film. If it hadn’t worked we would’ve been on the street’s”. People 2day aren’t aware of what it took to make a film back then. Literally blood,sweat and tears https://t.co/UVx16rEgCQ
— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) June 20, 2022
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा तक... ये एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए करती हैं रोजाना योग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)