नई दिल्ली: साउथ इंडियन रीति रिवाजों के साथ आज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी सिंधी परंपराओं से भी संपन्न हो जाएगी. इस ग्रैंड वेडिंग के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी रणवीर दीपिका को शादी की बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में कोरियोग्राफर फराह खान ने रणवीर दीपिका के एक अनमोल तोहफा दिया है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है.
फराह ने रणवीर दीपिका को जो तोहफा दिया है उसे लाइफ कास्टिंग आर्टिस्ट भावना जसरा ने डिजाइन किया है. ये सरप्राइज गिफ्ट रणवीर दीपिका को जीवनभर यादगार रहेगा. जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी से पहले फराह खान से मिलने के लिए उनके घर पर गए थे. उस दौरान फराह खान ने उन्हें एक खास सरप्राइज दिया था. फराह ने यहां पर उन दोनों के हाथों के छाप (हैंड इंप्रेशन) लिए जिसे उन्हें भेंट किया जो उनके लिए जीवनभर के लिए एक खास यादगार रहेगा.
सुर्ख लाल जोड़ा पहन दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण तो कुर्ता और मुंडु पहन दूल्हा बने रणवीर सिंह
आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने सभी से रिक्वेस्ट की है कि कोई भी उनकी शादी में गिफ्ट लेकर ना आए. इन्होंने अपने मेहमानों से गिफ्ट की जगह चैरिटी वर्क के लिए डोनेशन देने की अपील की थी.
आपको बता दें कि आर्टिस्ट भावना ने अब तक अंबानी परिवार, बच्चन परिवार, वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम, अक्षय कुमार और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के हैंड इंप्रेशन डिजाइन कर चुकी है. भावना और फराह खान अच्छे दोस्त हैं. भावना ने बताया कि फराह ने उन्हें एक सुबह कॉल किया और अपने घर पर बुलाया.
इटली में रणवीर-दीपिका के संगीत से सामने आई पहली तस्वीर, यहां देखें
उन दोनों ने हमारे बताए अनुसार अपने हाथों को एक साथ रखा. भावना ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि जब दीपिका औऱ रणवीर ने बाउल में रखे हुए मिट्टी में अपने हाथ डालकर पोज दिया तो लगा कि वक्त जैसे ठहर गया हो. फराह खान को धन्यवाद देते हुए भावना ने कहा कि थैंक्यू फराह मुझे दीपिका-रणवीर की लवस्टोरी का पार्ट बनाने के लिए.
दीपिका और रणवीर की Wedding Pic को लेकर स्मृति ईरानी ने किया मजाकिया पोस्ट
शादी दीपिका पादुकोण की हुई और नाम उनकी बहन ने बदल लिया, आखिर माजरा क्या है, जानें
प्रियंका-निक ने शादी से पहले ही 18 करोड़ में बेच दी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें