Farhad Samji Trolled: जब भी कोई फिल्म या वेब सीरीज ओटीटी या फिर सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ जाती है. स्टार कास्ट से लेकर डायरेक्टर्स और राइटर्स को लेकर फैंस खुलेतौर पर अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखते हैं. हाल ही में, फरहाद सामजी (Farhad Samji) के लेटेस्ट शो ‘पॉप कौन’ (Pop Kaun) को भी मिल रहा है. ये शो 17 मार्च 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हुआ है.


‘पॉप कौन’ से फंसे फरहाद


कॉमेडी-ड्रामा शो ‘पॉप कौन’ ओटीटी पर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिएक्शन सामने आ रहे हैं. लोग न केवल इस शो को बोरिंग बता रहे हैं, बल्कि इसके डायेक्टर फरहाद सामजी की खिल्ली भी उड़ा रहे हैं. फरहाद सामजी ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Setty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) भी शामिल है.


हेरा फेरी 3 को लेकर बढ़ी फैंस की चिंता


फरहाद सामजी ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) का भी निर्देशन करेंगे. यूं तो फिल्म के सीक्वल को लेकर ऑडियंस के बीच बहुत एक्साइटमेंट थी, लेकिन जब से लोगों ने फरहाद के शो ‘पॉप कौन’ को देखा है, लोगों को ‘हेरा फेरी 3’ की चिंता हो रही है. लोग ‘पॉप कौन’ को बिना लॉजिक और सिर दर्द बता रहे हैं. ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘Remove Farhad From Hera Pheri’ (हेरा फेरी से फरहाद को हटाओ) मुहिम छिड़ गई है.


बुरी तरह ट्रोल हो रहे फरहाद सामजी


एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, “यह क्या है? एक कंप्लीट सिर दर्द है. पूरा खत्म भी नहीं कर पाया. अब हम कह सकते हैं कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ पूरी तरह से डिजास्टर है और हेरा फेरी 3 की तो लग गई.” एक अन्य ने कहा, “हमें मेकर्स से रिप्लाई चाहिए कि ये छपरी डायरेक्टर फरहाद सामजी हेरा फेरी 3 के लिए कास्ट क्यों किया गया है. हेरा फेरी से फरहाद को हटाओ.” कई लोगों को ‘पॉप कौन’ के जोक्स पर भी गुस्सा फूटा है. लोगों ने फरहाद से पूछा है कि क्या वे इस तरह के जोक्स हेरा फेरी 3 में देखेंगे.






























बता दें कि, 'पॉप कौन' में कुणाल खेमू (Kunal Kemmu), कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Kriti Sanon Sister Nupur Sanon), जॉनी लीवर समेत कई स्टार्स दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- What!!! ‘ऑस्कर 2023’ में RRR की टीम को नहीं मिली थी फ्री में एंट्री, शामिल होने के लिए राजामौली ने चुकाई थी इतनी मोटी रकम