मुंबई: राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और छात्रों के इतर बॉलीवुड अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने गुरुवार को यहां ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में फरहान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी शामिल हुईं.


विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के पहले  फरहान अख्तर ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ ट्विटर पर लोगों को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया था.


फरहान ने सीएए विरोधी प्रदर्शन के संबंध में ट्वीट किया था, "यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि ये विरोध प्रदर्शन महत्वपूर्ण क्यों हैं. 19 अगस्त को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में मिलते हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन करने का समय खत्म हो गया है."





फरहान के अलावा अगस्त क्रांति मैदान में जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसी नारेबाजी की. शहर में हजारों छात्र और राजनीतिक कार्यकर्ता अगस्त क्रांति मैदान की तरफ कूच करते दिखे जिन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे.


कुछ तख्तियों पर लिखा था, ‘‘हिन्दू-मुस्लिम एक हैं, मोदी-शाह फेक हैं. जब तख्त गिराए जाएंगे जब ताज उछाले जाएंगे. भारत को बांटना बंद करो.’’


हालांकि, आयोजन स्थल पर शिवसेना कार्यकर्ता नहीं दिखे.


ऐसा बता जा रहा है कि प्रदर्शन क्षेत्र में लगभग दो हजार पुलिसकर्मी तैनात थे.


यहां पढ़ें


पीएम मोदी के विरोध में ट्वीट करने पर कुणाल कामरा को बीजेपी नेता ने खुलेआम दी धमकी


Jamia Protest: ऋचा चड्ढा और डायरेक्टर अशोक पंडित के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग