Don 3: फरहान अख्तर ने की 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट, फैंस बोले- 'SRK के साथ क्यों नहीं कर रहे, कुछ तो शर्म करो'
Don 3 Announcement: फरहान अख्तर ने फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह नजर आएंगे.
![Don 3: फरहान अख्तर ने की 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट, फैंस बोले- 'SRK के साथ क्यों नहीं कर रहे, कुछ तो शर्म करो' farhan akhtar announces don 3 users refuse to accept Ranveer singh says SRK ke sath Kyun nahi kar rahe kuch toh sharam karo Don 3: फरहान अख्तर ने की 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट, फैंस बोले- 'SRK के साथ क्यों नहीं कर रहे, कुछ तो शर्म करो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/16246c6d24f316e20bc3fd427ef18a891691480096867355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Don 3 Announcement: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डॉन 2 (Don 2) के बाद इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब भी फरहार अख्तर कोई अनाउंसमेंट करने वाले होते थे तो लोगों को लगता था कि वह डॉन 3 की ही अनाउंसमेंट करने वाले हैं. मगर अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. फरहान ने अब डॉन 3 की अनाउंसमेंट कर दी है. फरहान ने कहा है कि डॉन 3 के साथ नया युग लेकर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान की जगह डॉन 3 में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. जिसके बाद फैंस गुस्सा हो गए हैं.
फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है. वीडियो में उन्होंने डॉन 3 के बारे में बताया है. हालांकि फरहान ने स्टारकास्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है. रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस कर दिया है. फैंस रणवीर को स्वीकार नहीं रहे हैं.
यूजर ने किया कमेंट
फरहान के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि शाहरुख खान के बिना डॉन 3 नहीं बन सकती है. एक यूजर ने लिखा-कुछ तो शर्म करो, एसआरके के साथ क्यों नहीं किया. वहीं दूसरे ने लिखा- नो एसआरके नो डॉन. एक यूजर ने लिखा- मुझे मेरा एसआरके वाला डॉन वापस दो. प्लीज रिक्वेस्ट.
रणवीर सिंह के नाम की जल्दी होगी अनाउंसमेंट
रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर सिंह के डॉन 3 में लीड एक्टर की अनाउंसमेंट जल्द ही होने वाली है. मेकर्स गदर 2 और ओएमजी 2 की रिलीज के साथ टीजर को दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जो इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.
रणवीर सिंह डॉन 3 की शूटिंग संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की शूटिंग खत्म करने के बाद शुरू करेंगे. फरहान डॉन 3 के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)