अरबाज खान ( Arbaaz khan)का शो पिंच 2 इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. शो में कई सितारे शिरकत कर चुके हैं. हाल ही में इसका एक नया प्रोमो सामने आया है.जिसमें एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अरबाज खान के साथ नजर आ रहे हैं. शो में फरहान को कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि, ट्रोलर्स ने उन्हें फ्लॉप एक्टर बताया है. इसपर फरहान ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है.
पिंच 2 का नया प्रोमो आया सामने
हाल ही में सामने आए इस प्रोमो में अरबाज फरहान का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. शो शुरू होते ही अरबाज ने फरहान और जोया के अलगाव पर चुटकी ली, जिस पर फरहान ने कहा कि, मुझे ये अविश्वसनीय लगता है कि सलीम साब और डैड के बीच जो कुछ भी हुआ, वो हमारे साथ कभी नहीं हुआ.
ट्रोलर ने फरहान को बताया फ्लॉप स्टार
वहीं शो में आगे बढ़ते हुए फरहान ने खुद के लिए आए कई कमेंट पढ़े.जिनमें से एक कमेंट में ट्रोलर ने उन्हें एक फ्लॉप अभिनेता कहा और कहा कि सिर्फ भाग मिल्खा भाग से ही फेमस हुए है. फरहान ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, इस फ्लॉप हीरो के जरिए आपको मिल्खा जी की कहानी देखनी मिल गई, उसी से मैं खुश हूं. जब एक यूजर ने अख्तर की वोकल्स को लेकर उनका मजाक उड़ाया तो वो हंस पड़े और आगे बढ़ गए. फरहान ने शो में बताया कि, ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक हिस्सा है और सभी को इसकी आदत डालने की जरूरत है. हर कोई जो सोशल मीडिया का यूज कर रहा है, उसे कुछ हद तक खुद को मजबूत करना होगा.
एक्टर, सिंगर, निर्देशक और निर्माता फरहान ने कहा कि उन्होंने डॉन 3 के फैन्स से प्यार और गालियां दोनों मिली है, मैं उनके साथ एक प्यार-नफरत का रिश्ता शेयर करता हूं ,उन्होंने आगे कहा कि, यार प्लीज मुझे डॉन 3 दे दो.
ये भी पढ़ें-