हाल ही में Tape Cast season 2 में फरहान अख्तर एक्ट्रेस भूमि के साथ मौजूद थे. इस दौरान शिबानी दांडेकर का रिकॉर्डेड सवाल प्ले किया गया. शिबानी ने पूछा कि ''फरहान क्या तुम बताओगे कि हम कब शादी कर रहे हैं, क्योंकि मैं बहुत कन्फ्यूज हूं.'' फरहान ने पहले शिबानी का इंट्रोडक्शन कराया और फिर मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हो सकता है कि अप्रैल या मई में.
फरहान ने कहा कि शिबानी के साथ पिछला साल काफी अच्छा बीता है और दोनों ने एक दूसरे को जानने में वक्त बिताया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी वो अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करने में यकीन नहीं रखते थे लेकिन अब वो शेयर करते हैं. फरहान का कहना है कि ये सब अब नेचुरल लगता है.
फरहान ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम इस तरह अपनी खुशियों में लोगों को शामिल कर सकते हैं. कुछ लोगों को देखकर खुशी होगी और कुछ उससे जलेंगे भी.''
यहां देखें फरहान अख्तार का ये एपिसोड
हाल ही में फरहान ने इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसे देखकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों सितारे इंगजमेंट कर चुके हैं. इस तस्वीर के साथ फरहान अख्तर ने बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा था, ''हाथ पकड़ने में कुछ तो अलग एहसास है, एक सरलता है, जिसमें आप बहुत थोड़ा सा करके भी बहुत कुछ बयां कर जाते हैं.''
फरहान और शिबानी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए ये दोनों सितारे अक्सर ही एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर फरहान ने शिबानी के लिए एक कविता लिखी थी. उन्होंने गर्लफ्रेंड शिबानी की तारीफ करते हुए लिखा, ''तुम मुस्कुरा दो जरा, चिराग जला दो जरा, अंधेरे हटा दो जरा , रोशनी फैला दो जरा '' . इसके साथ फरहान ने शिबानी के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर का क्रेडिट उन्होंने अपने एक दोस्त को दिया .
जानकारी के लिए बता दें कि फरहान ने 2017 में पत्नी अधूना अख्तर से तलाक लिया था. बाद में फरहान का नाम शिबानी दांडेकर संग जुड़ने लगा था जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी.