शादी के 16 साल बाद अलग हुए फरहान-अनुधा, मां को मिली दोनों बच्चों की कस्टडी
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना का शादी के 16 साल बाद तलाक हो गया है. कोर्ट ने फरहान और अनुधा के तलाक के फैसले पर मोहर लगा दी है.
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में फरहान और अनकी पत्नी अधुना ने बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट ने दोनों का पक्ष सुनने के बाद दोनों को तलाक देने का फैसला किया.
कोर्ट के फैसले के साथ ही फरहान के दोनों बच्चों की कस्टडी उनकी पत्नी अधुना को दी गई है. हालांकि, फरहान अख्तर को बिना किसी रोक के बच्चों से कभी भी मिलने की अनुमति भी दी गई है.
आपको बता दें कि फरहान और अनुधा ने आपसी रजामंदी से 15 साल पुराने वैवाहिक जीवन को समाप्त करने का फैसला किया था. इन दोनों ने दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2000 में शादी की थी.
पिछले साल फरहान और अधुना ने एक बयान में कहा था, ‘‘हम ने परस्पर और आपसी रजामंदी से अलग-अलग होने का फैसला किया है. हमारे बच्चे हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेंगे और यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें किसी भी प्रकार के अटकलों से दूर रखा जाए.’’ दोनों ने अपनी प्राइवेसी का खयाल रखने के लिए लोगों गुजारिश भी की थी.
पुरानी खबरों के मुताबिक फरहान और उनकी पत्नी अधुना ने अलग होने की वजह रिश्तों में आ गई दूरियों को बताया गया था, जिसे दोनों चाहकर भी नहीं भर पा रहे थे.
आपको बता दें कि फरहान (42) और अधुना भबानी (48) ने साल 2000 में शादी की थी. उनकी शादी फरहान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ के रिलीज होने से एक साल पहले हुई थी.