Loksabha Election 2019 : लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों के मतदान हो चुके हैं और अब पूरा देश नतीजों का इंतजार कर रहा है. लेकिन चुनावों के आखिरी पड़ाव की वोटिंग वाले दिन यानी की 19 मई को फरहान अख्तर ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए.


फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल से 19 मई को सुबह एक ट्वीट किया और फैंस से खास अपील की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भोपाल के प्रिय मतदाताओं ये समय अपने शहर को एक और गैस ट्रैजेडी से बचाने का है.'


इस ट्वीट के साथ फरहान ने हैशटैग का इस्तेमाल भी किया. जिसमें वहां से चुनाव लड़ रही बीजीपी की कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा को वोट न देने की अपील करते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा हैशटैग से नो टू प्रज्ञा, हैशटैग से नो टू गोडसे, हैशटैग रिमेंबर द महात्मा, हैशटैग चूज लव नॉट हेट.





अपने इसी ट्वीट के चलते फरहान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दरअसल, फरहान अख्तर ने ये ट्वीट 19 मई को किया जबकि भोपाल में मतदान 12 मई को ही हो चुके थे. इस ट्वीट को लेकर ट्रोल करते हुए एक ट्रोल ने लिखा, आपको अपना इंटरनेट कनेक्शन बदलने की जरूरत है आपका ट्वीट 10 दिन बाद पब्लिश हुआ है. वहीं, एक अन्य ने लिखा, कि हो सकता है इस ट्वीट के पैसे आपको देर से मिले हों. वहीं, एक ट्रोल ने लिखा कि गांझा पीकर आए हो क्या?


हालांकि अपने इस ट्वीट को लेकर ट्रोल होने के बाद फरहान अख्तर ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'हमने तारीख गलत समझी तो गला पकड़ लिया, जिसने इतिहास गलत समझा उसे गले लगा रहे हो..'