एक्सप्लोरर
Advertisement
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फिर काम करेंगे फरहान, बॉक्सिंग पर आधारित होगी फिल्म
फरहान अख्तर छह साल बाद निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा संग आगामी फिल्म 'तूफान' में काम करेंगे, जिसमें वह बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे. मेहरा और फरहान ने इससे पहले दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था.
फरहान अख्तर छह साल बाद निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा संग आगामी फिल्म 'तूफान' में काम करेंगे, जिसमें वह बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे. मेहरा और फरहान ने इससे पहले दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था.
फरहान ने बुधवार को ट्वीट किया कि आगामी फिल्म एक बॉक्सर के बारे में है. फरहान ने ट्वीट किया, "यह साझा करने को लेकर रोमांचित हूं कि 'भाग मिल्खा भाग' के छह साल बाद 'तूफान' बनाने के लिए मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिर साथ काम कर रहे हैं..एक बॉक्सर की दिल छू लेने वाली दास्तां. इस नए सफर के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए. प्यार."
इस फिल्म का निर्माण फरहान और रितेश सिधवानी करेंगे. रिपोर्ट्स का कहना है कि फरहान अख्तर ने फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म बायोपिक नहीं होगी बल्कि ये अंजुम राजाबली द्वारा लिखी गई एक फिक्शन स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी. फिल्म के लिए फरहान अख्तर ने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है. फरहान अख्तर का कहना है कि निजी तौर पर बॉक्सिंग बहुत पसंद है और वो इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है.Thrilled to share that 6 years after Bhaag Milkha Bhaag, @RakeyshOmMehra and I are reuniting to create #Toofan .. a heartfelt story of a boxer.
Hope for your best wishes as we embark on this new journey. Love@ritesh_sid @excelmovies @ROMPPictures pic.twitter.com/wvWvWIvNj9 — Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 16, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion