फरहान ने बुधवार को ट्वीट किया कि आगामी फिल्म एक बॉक्सर के बारे में है. फरहान ने ट्वीट किया, "यह साझा करने को लेकर रोमांचित हूं कि 'भाग मिल्खा भाग' के छह साल बाद 'तूफान' बनाने के लिए मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिर साथ काम कर रहे हैं..एक बॉक्सर की दिल छू लेने वाली दास्तां. इस नए सफर के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए. प्यार."
इस फिल्म का निर्माण फरहान और रितेश सिधवानी करेंगे. रिपोर्ट्स का कहना है कि फरहान अख्तर ने फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म बायोपिक नहीं होगी बल्कि ये अंजुम राजाबली द्वारा लिखी गई एक फिक्शन स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी.
फिल्म के लिए फरहान अख्तर ने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है. फरहान अख्तर का कहना है कि निजी तौर पर बॉक्सिंग बहुत पसंद है और वो इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है.