नई दिल्ली: फरहान खान इन दिनों फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा के साथ दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इस बीच उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लेकर शिबानी डांडेकर से मुलाकात की जिसकी जानकारी शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. इसके बाद फरहान ने इसी तस्वीर को रिपोस्ट कर अकाउंट पर शेयर किया. दोनों की यह मुलाकात एक कॉफी शॉप में देखा गया. इस दौरान दोनों केजुअल लुक में नज़र आए.





इससे पहले भी दोनों को एकसाथ विदेश में एंजॉय करते देखा जा चुका है. फरहान ने इस खास पल की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की थी. खबरों की मानें तो फरहान शिबानी को डेट कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर दोनों की वायरल हुई इस तस्वीर को लेकर शिबानी ने मिड डे से बात करते हुए बताया था कि वो अपनी जिंदगी को बहुत सीक्रेट रखने में यकीन नहीं रखती. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि हर बात को ऊंची आवाज में चिल्लाने की जरूरत है. शिबानी के इस बयान ने उन सवालों के जवाब दे दिए जो पिछले लंबे समय से उनके फैंस के जहन में थी.






गौरतलब है कि फरहान और उनती पत्नी अधूना अख्तर का शादी के 15 साल बाद साल 2017 में तलाक हो गया था.