Dil Chahta Hai Unknown Facts: 'कोई कहे कहता रहे', 'जिसे ढूंढता हूं मैं हर कहीं' और 'जानें क्यों लोग प्यार करते हैं' जैसे सुपरहिट गानों से सजी फिल्म 'दिल चाहता है' की रिलीज को आज 23 साल हो गए हैं. मेकर्स इसकी एनिवर्सरी मना रहे हैं और फिल्म को याद किया जा रहा है. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस हुई, ये क्लासिक फिल्म दोस्ती और मॉडर्न सिटी लाइफ का सार एक अलग तारीख से दिखती है.


'दिल चाहता है' एक ऐसी फिल्म थी जिसने इंडियन सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया. इस माइलस्टोन का जश्न मनाने के लिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गर्मजोशी सेवभरा पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें दर्शकों पर फिल्म के कभी ना मिटने वाले प्रभाव का सम्मान किया गया है.




'दिल चाहता है' की रिलीज को 23 साल पूरे


फरहान अख्तर की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'हम दोस्त थे, दोस्त हैं, और हमेशा रहेंगे...23 साल बाद भी. दिल चाहता है को 23 साल पूरे.'






'दिल चाहता है' का निर्देशन और निर्माण फरहान अख्तर ने किया था. इसमें आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और प्रीति जिंटा जैसी टैलेंटेड कास्ट थी. फिल्म की नई कहानी, स्मार्ट डायलॉग्स और शंकर-एहसान-लॉय के यादगार म्यूजिक आज भी लोगों को याद है.


'दिल चाहता है' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म 'दिल चाहता है' के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो पर हैं और इसे आप इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. अगर बात 'दिल चाहता है' की कमाई की है तो इसमें भी फिल्म आगे रही है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 'दिल चाहता है' का बजट 13 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 38.65 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. 


'दिल चाहता है' के अनसुने किस्से


'दिल चाहता है' के 23 साल पूरे होने का जश्न मेकर्स मना रहे हैं. इस फिल्म की ऐसी यात्रा रही है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है. ये फिल्म आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़े ये किस्से शायद ही आपने सुने हों जिसे हम आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.




1.फरहान अख्तर ने आमिर वाला रोल ऋतिक रोशन के लिए लिखा था. लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया क्योंकि उनके पास दूसरी फिल्में पहले से साइन्ड थीं. फिर ये रोल अभिषेक बच्चन के पास गया लेकिन बाद में आमिर खान को फाइनल किया गया.


2.'दिल चाहता है' में दीपा नाम की एक लड़की की सहेली का रोल आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने निभाया था. उस समय आमिर और किरण का अफेयर चल रहा था तो उन्हें फिल्म में कुछ देर के लिए कास्ट कर लिया गया.


3.'दिल चाहता है' उसी महीने रिलीज हुई थी जब आमिर खान की 'लगान' भी थिएटर्स में लगी थी. जब 'दिल चाहता है' थिएटर्स में चल रही थी उस समय भी 'लगान' हाउसफुल रहती थी.



4.'दिल चाहता है' के बाद गोवा का 'चपोरा फोर्ट' काफी फेमस हो गया था और बाद में कई फिल्मों में इस जगह पर शूटिंग हुई. इस फिल्म ने गोवा को ही फेमस बना दिया था और लोग दोस्तों के साथ यहां जाने का प्लान बनाने लगे.


5.'दिल चाहता है' का गाना 'कोई कहे कहता रहे' यूथ्स का फेवरेट गाना बन गया था और लगभग एक दशक तक इस गाने को पसंद किया गया. आज भी यूथ्स ये गाना सुनना पसंद करते हैं.


6.'दिल चाहता है' की शूटिंग 108 दिनों में पूरी हुई थी. इसकी शूटिंग सिडनी, बॉम्बे और गोवा में पूरी की गई, और इस फिल्म के बाद से ये तीनों जगहों पर टूरिस्ट बढ़न लगे थे.


7.'दिल चाहता है' फरहान अख्तर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसका निर्देशन, निर्माण और लेखन सबकुछ उन्होंने ही संभाला था. बाद में फरहान ने इसी तर्ज पर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' लिखी जिसका निर्देशन उनकी बहन जोया अख्तर ने किया था.


यह भी पढ़ें: करोड़ों का बंगला ही नहीं एक आइलैंड की भी मालकिन हैं जैकलीन, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग