Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: ढोल बाजे के साथ अपनी दुल्हनिया को ले जाने के लिए दूल्हे राजा फरान अख्तर (Farhan Akhtar) हो चुके हैं तैयार. 19 फरवरी वह तारीख है जब शिबानी डांडेकर (Shibani Dandekar) और फरहान अख्तर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. बीती रात घर की छत पर इस कपल का मेहंदी फंक्शन ऑर्गेनाइज किया गया था. तो वहीं अभी दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को घर लाने के लिए खंडाला रवाना हो चुके हैं. खबरें हैं खंडाला में ही इस कपल का वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान किया गया है. 

 

हाल ही में मीडिया के कैमरा में कैप्चर हुई इस वीडियो में फरहान अख्तर को मुस्कुराता हुआ देखा जा सकता है. खंडाला को रवाना हुए फरहान गाड़ी में ढंग से तो नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन पता चल रहा था कि वह किसी से फोन पर बातचीत कर रहे हैं. फरहान के साथ-साथ मीडिया के कैमरा ने शिबानी डांडेकर की बहन वीजे अनुषा डांडेकर को भी फरहान अख्तर के घर एंट्री करते हुए स्पॉट किया. इस कपल की शादी की तैयारियां धूमधाम से की जा रही हैं. मेहंदी फंक्शन के वीडियोस और फोटोस लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं.

 





खबरों की माने तो कुछ लोग ये कह रहे हैं की कपल निकाह पढ़ने वाला है तो कुछ का कहना है कि ये मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. लेकिन अभी तक इस कपल की और से ऑफिशियल तौर पर कुछ खुलासा नहीं हुआ है. शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)  काफी लम्बे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब ये कपल पूरी तरह से एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. अब ये कपल पूरी तरह से एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. मेहंदी सेरेमनी के साथ ही दोनों की शादी की बाकि रस्में भी निभाई जा रही हैं. फरहान और शिबानी की शादी से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए फैंस बेकरार हैं.