बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर नागरिकता संशोधन बिल और इसे लेकर हो रही हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसी कड़ी में फरहान अख्तर ने एक बार फिर से ट्वीट किया है जोकि काफी वायरल हो रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के लिए किए ट्वीट में फरहान अख्तर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय खत्म हो गया है.


फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इसके खिलाफ आंदोलन क्यों करना चाहिए. फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, "यहां आपको जानने की जरूरत है कि ये प्रदर्शन क्यों जरूरी हैं. आप सभी से 19 तारीख को क्रांति मैदान, मुंबई में मिलते हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय अब खत्म हो चुका है."





फरहान के इस ट्वीट से साफ जाहिर हो रहा हैं कि गुरुवार को मुंबई के क्रांति मैदान में मिलने की अपील की है. माना जा रहा है कि इस दौरान फरहान नागरिकता संशोधन बिल और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन को लेकर सोशल मीडिया से परे सीधे अपने फैंस से जुड़ने वाले हैं और इन दोनों मुद्दों का ट्विटर से हटकर अब खुले मैदान में विरोध करने वाले हैं.


फरहान के साथ साथ अभिनेता जावेद जाफरी ने भी ट्वीट कर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लोगों से अगस्त क्रांति मैदान आने का अनुरोध किया. आपको बता दें कि अभी तक स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, जीशान अय्यूब, सयानी गुप्ता, रेणुका श्हाणे और हूमा कुरैशी जैसे कई कलाकार नागरिकता संशोधन कानून पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड कलाकारों ने बीते रविवार से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता पर भी ट्वीट किया.


बताते चले की नागरिका संशोधन कानून को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली के सीलमपुपर इलाके समेत कई जहग हिंसक विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड