फरहान अख्तर ने वाराणसी फ्लाइओवर हादसे पर दुख जताया
फिल्म मेकर, अभिनेता और सिंगर फरहान अख्तर ने वाराणसी में फ्लाइओवर बीम गिरने से हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है. साथ ही मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
नई दिल्ली: फिल्म मेकर, अभिनेता और सिंगर फरहान अख्तर ने वाराणसी में फ्लाइओवर बीम गिरने से हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है. साथ ही मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. फरहान ने बुधवार को ट्वीट किया, "मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रिय परिजनों को वाराणसी में फ्लाइओवर गिरने के हादसे में खोया है. उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे की राष्ट्रीय समीक्षा होगी, जिसे मरम्मत करने या बदलने की जरूरत हो सकती है."
Heart goes out to all families who have lost loved ones in the flyover collapse in Varanasi. Deepest condolences. Hope there can be a national review of infrastructure that may need repairing or replacing.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 16, 2018
बता दें कि लापरवाही के चलते फ्लाइओवर के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं. फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन करवा रहा था. यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि वाराणसी में कैंट स्टेशन के पास फ्लाईओवर का स्लैब गाड़ियों पर गिर गया. ये फ्लाइओवर अभी बन ही रहा था और इसके नीचे से ट्रैफिक गुजर रहा था. फिलहाल बचाव और राहत का काम खत्म हो गया है. चश्मदीदों ने बताया कि जो बीम गाड़ियों के ऊपर गिरा था वो दो महीना पहले ही रख दिया गया था, लेकिन उसे लॉक नहीं किया गया था. हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई.
प्रेग्नेंसी में मीरा कपूर को हो रही है ये परेशानी, सोशल मीडिया पर बयां की दुविधा
पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जीत की खुशी है, लेकिन बनारस में हुए हादसे से मन भारी है.
PM Shri @narendramodi condoles the loss of lives due to the collapse of an under-construction flyover in Varanasi. He has assured all possible support to those affected by this tragedy. pic.twitter.com/eOr2KRzdFV
— BJP (@BJP4India) May 15, 2018