Farhan Akhtar ने बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में एक्स वाइफ और शिबानी दोनों के साथ दिया पोज, यूजर्स बोले-कॉम्प्लीकेटिड फैमिली है...
Farhan Akhtar Photo: फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर बेटी शाक्या की ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
Farhan Akhtar Post: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपनी पर्सनल के साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ बिताए पलों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फरहान अक्सर अपनी बेटियों के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो फैंस को बहुत पसंद आती हैं. फरहान को फैमिली के साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो जाते हैं. अब फरहान ने बेटी शाक्या की ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक्स वाइफ अधुना भबानी और शिबानी दांडेकर को एक फोटो में देखा जा सकता है. इस फोटो ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा है.
फरहान की पूरी फैमिली शाक्या की ग्रेजुएशन सेरेमनी में गई थी. इस फोटो में जावेद अख्तर, उनकी पत्नी शबाना आजमी और पूर्व पत्नी हनी ईरानी, फरहान अख्तर की एक्स वाइफ अधुना भबानी और शिबानी दांडेकर के अलावा कई लोग नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. इस फोटो के अलावा फरहान ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शाक्या स्टेज पर डिग्री लेती नजर आ रही हैं.
फरहान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी ग्रेजुएट शाक्या को शुभकामनाएं. एक परिवार के रूप में वहां होना और अपनी उपलब्धि का जश्न मनाना एक प्राउड मूमेंट है. आगे और ऊपर... ये दुनिया आपकी है. जोया अख्तर और अकीरा आपको मिस किया.
यूजर्स ने किए कमेंट
फरहान की एक्स वाइफ अधुना और प्रेजेंट वाइफ शिबानी दांडेकर को देखकर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग शाक्या को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कॉम्प्लीकेटिड फैमिली है फादर की भी दोनों पत्नियां और बेटे की भी दोनों पत्नियां एक साथ पिक मैं. धरम पाजी को सीखना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा- हर पेरेंट्स को इस पिक्चर से सीखना चाहिए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान जल्द ही फिल्म जी ले जरा को डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका ने अब इस फिल्म के लिए मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Siddharth Ray Birth Anniversary: 'बेवफाई' करके ही हिंदी सिनेमा में आ पाए थे सिद्धार्थ, फिर जिंदगी ने दे दिया दगा