एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों फरहान सोशल मीडिया पर शिबानी से अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर रहे हैं. रविवार को फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिबानी संग एक बेहद हॉट तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर में ये दोनों एक पूल में नजर आ रहे हैं और फरहान ने शिबानी को अपनी बाहों में उठाया हुआ है. इस रोमांटिक तस्वीर के साथ कैप्शन में अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, ''जब तक तुम मेरे साथ हो, मैं कभी खो नहीं सकता. तुम एक चमकता सितारा हो मैं तुमसे बेइंतहा मुहब्बत करता हूं..''. फरहान के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिबानी ने तीन दिल के इमोजी पोस्ट किए.




आपको बता दें कि शिबानी और फरहान के रिश्ते को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही थीं लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी कहने से परहेज ही रखा. हालांकि हाल ही में शिबानी सोशल मीडिया पर फरहान से अपने इश्क का इजहार कर दिया. 

MeToo: साजिद खान पर लगे आरोपों पर बोले फरहान अख्तर- उसे प्रायश्चित करना होगा

फरहान अख्तर के 45वें जन्मदिन पर शिबानी दांडेकर ने एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें इस खास दिन की मुबारकबाद दी थी. जन्मदिन पर ही शिबानी ने फरहान से अपने रिश्ते पर अब तक लगाए जा रहे सभी कयासो को भी सही ठहरा दिया था. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें वो फरहान के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आईं.



गौरतलब है कि फरहान और उनती पत्नी अधूना अख्तर का शादी के 15 साल बाद साल 2017 में तलाक हो गया था. बाद में फरहान का नाम शिबानी दांडेकर संग जुड़ने लगा. अब इन दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

DeepVeer की Wedding Party में गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर का हाथ थामे पहुंचे फरहान अख्तर