फरहान अख्तर की शादी पर पड़ा था पिता जावेद और मां हनी के तलाक का असर, पहली पत्नी संग 16 साल बाद लिया था डिवोर्स
Farhan Akhtar: डॉन 3 डायरेक्टर फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पेरेंट्स के तलाक का उनकी खुद की शादी पर काफी असर पड़ा था.
Farhan Akhtar On Parents Divorce: फरहान अख्तर बॉलीवुड के फेमस राइटर जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं. जावेद और हनी ने 1972 में शादी की थी और उसी साल उन्होंने अपनी बेटी जोया अख्तर का वेलकम किया. इसके बाद उन्होंने 1974 में बेटे फरहान अख्तर का वेलकम किया. लेकिन 1978 में, जावेद और हनी अलग हो गए और 1985 में इन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद जावेद ने 1984 में शबाना आजमी से दूसरी शादी की थी. वहीं हनी ईरान ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश की. वहीं एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने खुलासा किया है कि मा-बाप के डिवोर्स का उनकी खुद की शादी पर काफी असर पड़ा था.
तलाकशुदा पेरेंट्स संग बचपन ने फरहान की शादी पर डाला था असर
दरअसल जर्नलिस्ट फेय डिसूजा के साथ हाल ही में बातचीत में, फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर से पूछा गया, "जब आपने एक शादी खत्म की, तो क्या आपके बचपन को देखते हुए यह मुश्किल था?" इस पर फरहान ने कहा कि तलाकशुदा माता-पिता के साथ उनके बचपन ने अधुना के साथ उनकी पहली शादी को खत्म करने का फैसला लेने में 'बड़ी भूमिका' निभाई थी. उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के तलाक से गुज़रने के बाद, उन्हें इस बात का अच्छे से एहसास था कि उनके सैपरेशन का उनके बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.
'जो मेरे साथ हुआ अपने बच्चों के साथ नहीं करना चाहता था'
फरहान ने कहा, "ये मुश्किल था. इसका एक निश्चित पहलू यह था कि जब मैं बच्चा था तब मेरे माता-पिता तलाकशुदा थे. मैं जानता हूं कि यह कैसा महसूस होता था और मेरा एक बड़ा हिस्सा ऐसा था जो जैसे कि मैं अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं कर सकता, मुझे लगा कि अगर अधुना और मैं उनसे खुलकर और ईमानदारी से बात करें, और उन्हें समझाएं कि हम इस तरह का कदम क्यों उठा रहे हैं, तो इसका उनसे साथ कोई लेना-देना नही है. यह उनके कारण नहीं है, यह उनके द्वारा किए गए किसी काम के कारण नहीं है, या इसलिए कि वे यहां हैं."
भाग मिल्खा भाग एक्टर ने आगे कहा, "यह दो बड़े लोगों के बीच की बात है, जिन्होंने दोस्तों के रूप में फैसला किया कि यह कुछ ऐसा है जो वे करना चाहते हैं. यह सबसे अच्छा है जो हम कर सकते हैं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसके साथ मुझे जीवन भर रहना होगा. 'क्या वे इसके लायक थे?' यह सोचना कभी भी ख़त्म नहीं होगा. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसके साथ मुझे बस जीना होगा. ये फैक्ट है कि यह मेरे साथ बचपन में हुआ था, जिसने इस बात में बहुत बड़ी भूमिका निभाई कि अब मैं इसके बारे में कैसा महसूस करता हूं.”
View this post on Instagram
फरहान अख्तर ने 2017 में लिया था अधुना से तलाक
फरहान अख्तर ने अपने माता-पिता को तलाक लेते देखा था और दो बच्चों के पिता बनने के बाद उनकी खुद की शादी टूट गई थी. बता दें कि उन्होंने 2000 में अधुना भभानी के साथ शादी की थी. उनकी पहली बेटी शाक्य अख्तर का जन्म उसी साल हुआ और उनकी दूसरी बेटी अकीरा अख्तर का जन्म 2007 में हुआ था. फरहान और अधुना ने 2016 में अलग होने की अनाउंसमेंट की थी 2017 में इस जोड़ी का तलाक हो गया. साल 2022 में फरहान ने शिबानी दांडेकर से शादी की थी. वे अधुना के साथ अपनी बेटियों की को-पेरेंटिग कर रहे हैं.
फरहान अख्तर वर्क फ्रंट
फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिहला 'डॉन 3' के साथ डायरेक्शन में कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी. इस मोस्ट अवेटे फिल्म में रणवीर सिंह नजर आएंगें. फिल्म कियारा आडवाणी को लिए जाने की भी चर्चा है.