जावेद अख्तर-हनी ईरानी के तलाक का बेटे फरहान पर पड़ा था गहरा असर, बन गए थे गुस्सैल
Farhan Akhtar: फरहान अख्तर ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उन पर उनके माता-पिता के सैपरेशन का काफी गहरा प्रभाव पड़ा था और वे गुस्सैल बन गए थे.
Farhan Akhtar On Parents Sepration: जावेद अख्तर ने पहली शादी हनी ईरानी से की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं. हालांकि 1985 में जावेद और हनी अलग हो गए थे. वहीं हनी ईरानी के साथ जावेद अख्तर के तलाक का उनके बेटे फरहान अख्तर पर काफी गहरा असर पड़ा था. तब से फरहान झगड़ों से बचते रहे हैं. वहीं फरहान हाल ही में अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता के तलाक ने उन्हें काफी गुस्सैल बना दिया था.
माता-पिता के सैपरेशन ने चीजों को लेकर बदला नजरिया
फरहान अख्तर ने कहा, "मेरे लिए ये वो पल था जिसने चीजों के बारे में मेरा पूरा नजरिया बदल दिया, वह शायद मेरे माता-पिता का सैपरेशन हैं. तब तक यही लग रहा था कि सब कुछ ठीक है. और मुझे लगता है कि इसने मुझे अपने दायरे में और आगे जाने के लिए मजबूर किया क्योंकि छोटा होने के नाते, मुझे वास्तव में नहीं पता था कि क्या हो रहा था."
जोया ज्यादा समझदार थी
फरहान ने आगे कहा, ''मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. जोया (अख्तर) इस बारे में बहुत ज्यादा जानती थी कि क्या हो रहा था, और मुझे लगता है कि किसी तरह से, बड़ी होने के नाते, उसने मुझे उस तरह के दुःख से बचाया जो उस समय मेरी मां झेल रही थीं. मुझे लगता है कि एक लड़की के रूप में मेरी मां उनसे बात करने में ज्यादा कंफर्टेबल थीं. और जोया हमेशा अपनी उम्र से बड़ी और समझदार रही है. वह बहुत तेजी से बड़ी हो गई. जबकि मैं बस अपनी ही दुनिया में था, इस बात से अनजान कि क्या हो रहा है."
कैसे फरहान बने गुस्सैल?
फरहान ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता के अलग होने के बाद मैं बहुत डिफेंसिव हो गया था, क्योंकि जब हमारे बीच झगड़े होते थे तो बच्चे काफी मतलबी होते थे और बच्चों में वह फिल्टर नहीं होता है, इसलिए वे कुछ भी ऐसा कहते हैं जो दूसरे बच्चे को चोट पहुंचा सकता है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि वे किसी को कितना साइकोलॉजिकली और इमोशनली नुकसान पहुंचा रहे हैं. मुझे लगता है कि यही वह हिस्सा है जिसने मुझे गुस्सा दिलाया-'मुझे यह क्यों सुनना है?"
View this post on Instagram
फरहान अख्तर वर्क फ्रंट
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर जल्द ही 120 बहादुर में नजर आएंगे. वह फिल्म में पीवीसी मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाएंगे. वह रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर ‘डॉन 3’ का भी निर्देशन करेंगे.इसके अलावा वह आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ ‘जी ले जरा’ बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.