In Pics: शादी की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ समंदर में रोमांस करते दिखे फरहान अख्तर, सामने आई ऐसी तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर की सोशल मीडिया पर कुछ बोहद रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों में दोनों समंदर में एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. आए दिन गर्लफ्रेंड के साथ उनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती रहती है. एक बार फिर से दोनों की समंदर किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड करते कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन इस बार जो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो हद से ज्यादा बोल्ड हैं.
हाल ही में ये दोनों मैक्सिको में वैकेशन मनाने के लिए गए थे. सोशल मीडिया पर इनकी इसी दौरान की कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें कि इनकी ये तस्वीरें फरवरी शुरूआत की हैं. जब फरहान और शिबानी फरहान के बर्थडे के खास सेलिब्रेशन के लिए मैक्सिको में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे.
गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ डिनर डेट पर निकले राजकुमार राव, सामने आई ऐसी तस्वीरें और वीडियो
वर्क फ्रंट के चलते दोनों एक दूसरे के साथ कम ही टाइम स्पेंड कर पाते हैं. ऐसे में दोनों की ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
मीडिया में खबरें हैं कि ये दोनों मई में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिलेशन को सभी के सामने ऑफिशियल कर दिया है. इसके साथ ही दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक दूसरे के साथ अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीर खुलकर शेयर करते हैं.
प्रियंका और निक के तलाक की खबरों को परिणीति चोपड़ा ने बताया फेक और बेबुनियाद
अक्सर ही ये दोनों एक दूसरे के साथ लंच, डिनर और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं. फैंस इस जोड़ी का काफी पसंद करते हैं. सभी को फरहान और शिबानी की शादी का काफी बेसब्री से इंतजार है.
कैंसर का इलाज करवा देश लौटे इरफान खान ने पहली बार मीडिया के लिए किया पोज, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
हाल ही में इन दोनों ने होली भी साथ में मनाई थी जिसकी काफी सारी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. तलाक के बाद से ही फरहान शिबानी को डेट करने को लेकर काफी सुर्खियों में आ थे. ऐसे में अपने रिलेशन का सस्पेंस दूर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के साथ अपनी करीबियां जगजाहिर कर दीं.