एक्सप्लोरर
Advertisement
साजिद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले फरहान, पता होता तो इसका विरोध करता
फरहान ने कहा, "बिल्कुल. इस तरह की चीजें अदालत के दायरे में ले जाने की जरूरत है, उनको फैसला करना है. ये वे चीजें हैं, जिसका उसे (साजिद) सामना करना होगा."
फरहान अख्तर का कहना है कि उन्हें अपने चचेरे भाई साजिद खान के अनुचित व्यवहार से अवगत नहीं होने के कारण आपराधिक भावना महसूस होती है. साजिद पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साजिद पर दो महिलाएं - अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और एक पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने "हाउसफुल 4" के निर्देशक के काम से हाथ खींच लिया था.
जब ये आरोप सामने आए थे, तो फरहान, जो #मीटू आंदोलन के मुखर समर्थक रहे हैं, इस पर प्रतिक्रिया करने वाले पहली प्रमुख हस्तियों में से एक थे और उन्हें इसे "चौंकाने वाला" कहा था. फरहान ने कहा, "हर बार जब ऐसा कुछ सार्वजनिक जीवन में होता है, तो मैं अपनी राय रखने में बहुत मुखर रहा हूं. जब मेरे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ आरोप लगे, तो मुझे लगा कि अब चुप्पी साधे रहना बहुत, बहुत ही बड़ा ढोंग होगा."
Videos: 'दीपवीर' ने वेडिंग पार्टी में डांस फ्लोर पर लगाई आग, रणवीर बोले- 'दुनिया की सबसे सुंदर महिला
वह यहां ‘वी द विमेन’ कार्यक्रम में पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत कर रहे थे. जब बरखा ने कहा कि महज माफी मांगना पर्याप्त नहीं होगा क्योंकि यौन उत्पीड़न एक अपराध है, तो फरहान ने कहा, "बिल्कुल. इस तरह की चीजें अदालत के दायरे में ले जाने की जरूरत है, उनको फैसला करना है. ये वे चीजें हैं, जिसका उसे (साजिद) सामना करना होगा."
उन्होंने कहा कि "माफी मांगना शुरूआत करने के लिए एक बड़ा कदम है. यह कहना 'मैंने जो किया उसके बारे में मुझे खेद है' एक बड़ा कदम है. इससे एक व्यक्ति बहुत बेहतर महसूस कर सकता है." फरहान ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अपने चचेरे भाई के खिलाफ आरोपों के बारे में सुना, तो उनमें परस्पर विपरीत तरह की भावनाएं हावी हो गई थीं. उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यचकित, निराशाजनक और अजीब बात थी, क्योंकि जब यह आपके परिवार के सदस्य के साथ होता है, तो आप भी अपराध के एक निश्चित स्तर को महसूस करते हैं. अतीत में हम सभी के साथ ऐसा हुआ जब हम इस तरह कुछ सुनते हैं और कहते हैं 'लेकिन मेरे इतने निकट के आदमी के बारे में वह कैसे नहीं जानता था. दीपिका ने रणवीर के साथ वेडिंग पार्टी में किया खूब डांस, सामने आई Inside Photos और Video उन्होंने कहा "सच यह है कि मैं नहीं जानता था. अगर मुझे पहले पता होता तो ये कहानी बाहर आने से पहले मैं इसके बारे में बात करता. यह निश्चित ही अपराध था, यह कैसे चल रहा था और मुझे नहीं पता. ये विपरीत तरह की भावनाएं थीं. फरहान ने कहा कि आखिरकार यह एक महिला का निर्णय होता है जब वह खुलना चाहती है और अपनी कहानी बताना चाहती है. उसे ऐसा माहौल दिया जाना चाहिए ताकि वह अपनी बात रख सके. फरहान ने कहा, "अगर किसी ने किसी महिला के साथ बुरा व्यवहार किया है और उसने 10, 20 या 30 साल तक इसके बारे में बात नहीं की है, तो यह उसका विशेषाधिकार है कि वह कब इसके बारे में बोलना चाहती है. इस पैनल चर्चा में राजनेता मिलिंद देवड़ा और हास्य अभिनेता साइरस ब्रोचा भी थे."I felt it was important for me to come out in support of the women who spoke up." @faroutakhtar on #MeToo and the allegations against his own cousin, at #WeTheWomen #Mumbai #OpeningDoors pic.twitter.com/ekWvza0zWD
— barkha dutt (@BDUTT) November 25, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement