बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और देश में चल रही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया, वैक्सीन की ऊंची कीमतों और वैक्सीन की कमी समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें रख रहे हैं. हाल में उन्होंने मुंबई के अस्पताल से कोरोना वैक्सीन लगाई थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था. 


ट्रोल्स ने फरहान पर आरोप लगाया था कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए 'वीआईपी ट्रीटमेंट' मिला है. दरअसल, फरहान ने कोरोना वैक्सीन जिस वैक्सीनेशन सेंटर से लगवाई थी वो दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिकों के लिए था. इससे पहले की मामला ज्यादा बढ़ता, फरहान अख्तर ने इसका जवाब दिया कि उन्होंने आम आदमी की तर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाई है.


यूजर ने लगाया था ये आरोप-






फरहान ने दिया सबूत


फरहान अख्तर ने ये भी कहा कि उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए किसी सेलिब्रिटी स्टेटस का इस्तेमाल नहीं किया. एक यूजर ने उनसे इसका सबूत भी मांगा था जिसके बाद उन्होंने इसका सबूत भी ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने वैक्सीन के लिए ऑनलाइन बुकिंग का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. 


यूजर ने मांगा था सबूत


अनुभव नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में पूछा था,"अगर ये सच है तो आपको इसका स्पष्टीकरण करना चाहिए, अपना बुकिंग स्क्रीनशॉट दिखाएं. इससे पता चलेगा कि ये सच में सामान्य रूप से उपलब्ध था या ये साबित करेगा कि प्रख्यात लोगों को आसानी से सुविधाएं मिल जाती हैं. "


यहां देखिए फरहान अख्तर का ट्वीट-






इसके जवाब में फरहान अख्तर ने बुकिंग स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा,"इतना लॉजिकल सवाल पूछने के लिए धन्यवाद अनुभव. ये जवाब का हकदार है. ये तुम्हारा जवाब. सुरक्षित रहें."


ये भी पढ़ें-


अनुपम खेर ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी है लोगों की जान बचाना


हरभजन सिंह ने ट्विटर पर मांगा रेमडेसिविर इंजेक्शन, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद