Photo: फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर फिर किया गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर से प्यार का इजहार
फरहान अख्तर ने शिबानी की एक लेटेस्ट खूबसूरत सी तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की है जिसके देखने के बाद दोनों के फैंस के बीच एक बार फिर से इनके रिलेशन की चर्चा शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता फरहार अख्तर इन दिनों शिबानी डांडेकर के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर ये दोनों लाइमलाइट में आ गए हैं. फरहान अख्तर ने शिबानी की एक लेटेस्ट खूबसूरत सी तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की है जिसके देखने के बाद दोनों के फैंस के बीच एक बार फिर से इनके रिलेशन की चर्चा शुरू हो गई है.
इस तस्वीर की बात करें तो इसमें शिबानी अपने डॉगी से साथ बालकनी से झांक रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में फरहान ने लिखा- एक दूसरे की राह तकते हुए. फरहान ने इस तस्वीर के कैप्शन में दिल वाले भी दो इमोजी बनाए हैं जो जाहिर तौर पर शिबानी के लिए उनकी फीलिंग्स को जाहिर करते हैं.
View this post on InstagramLooking out for each other .. ❤️❤️ @shibanidandekar #jimstagram #besties #morningvibes
शिबानी और फरहान के फैंस उनकी इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भले ही अपनी रिलेशनशिप के बारे में मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह जोड़ी खुलकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. शिबानी पहले से फरहान के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं वहीं फरहान भी इस मामले में पीछे नही रहे हैं.
View this post on Instagram
दोनों के इस खास रिलेशन से सभी वाकिफ हैं हालांकि अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशन के बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ये दोनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन में भी एक दूसरे का हाथ थामे पहुंचे थे और साथ में फोटोओप के दौरान भी काफी खूबसूरती से सभी का अभिवादन किया था.
बता दें खबर है कि शिबानी और फरहान इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा- दोनों एक दूसरे को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं और फरहान के बच्चे भी अब शिबानी से काफी घुल मिल गए हैं. इसलिए अब यह बहुत जानी मानी बात है कि दोनों इस रिश्ते को जल्द अगले पायदान पर ले जाएंगे.
View this post on Instagram