Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: Hrithik Roshan ने Farah Khan के साथ किया Dil Chahta Hai के गाने पर डांस, शादी में किया धमाल
Hrithik Roshan Dance: फरहान अख्तर (Farhan AKhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी शामिल हुए थे. उनका डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: Hrithik Roshan ने Farah Khan के साथ किया Dil Chahta Hai के गाने पर डांस, शादी में किया धमाल Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding hrithik roshan dances with farah khan on dil chahta hai song Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: Hrithik Roshan ने Farah Khan के साथ किया Dil Chahta Hai के गाने पर डांस, शादी में किया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/8c2f79d6245c255f08e18a2735aad3de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farhan-Shibani Wedding: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने शनिवार को शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फरहान और शिबानी की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने परिवार के साथ शादी में पहुंचे उसके अलावा फराह खान, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), रितेश सिद्धवानी और साकिब सलीम भी पहुंचे थे. शादी में सभी के मस्ती करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
फरहान और शिबानी की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सभी लोग साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. वेन्यू पर फिल्म दिल चाहता है का गाना बज रहा है. जिस पर ऋतिक रोशन फराह खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
ऋतिक ने किया फराह को हग
एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है जिसमें फरहान अपनी पत्नी शिबानी के साथ डांस कर रहे हैं तो वहीं ऋतिक रोशन फराह खान को हग करते हुए दिल चाहता है के गाने पर डांस कर रहे हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है फरहान और शिबानी की शादी में सभी ने खूब एंजॉय किया है.
शिबानी की तस्वीर हुई वायरल
शादी के बाद शिबानी की भी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह हाथ उठाकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये कूल अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. उन्होंने शादी में रेड कलर का गाउन पहना था जिसमें वह बेहद सुंदर लगी थीं. वहीं फरहान ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था.
आपको बता दें फरहान और शिबानी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया है. दोनों करीब 4 सालों से रिलेशनशिप में थे. उन्होंने बहुत समय पहले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. वह आए दिन साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)