मुंबई: अभिनेता फरहान अख्तर अपनी आगामी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' में अपनी भूमिका के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. फरहान फिल्म में एक महत्वाकांक्षी भोजपुरी गायक का किरदार निभा रहे हैं. इसके साथ ही वह फिल्म में मनोज तिवारी के प्रशंसक भी हैं. यही वजह है कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को बेहतर तरीके से समझने के लिए 20 भोजपुरी फिल्में देख ली है.


फरहान ने मनोज तिवारी और रवि किशन की कई भोजपुरी फिल्में देखी हैं. फरहान ने बांके बिहारी विधायक (2007), धमाल कइला राजा (2011), हमार देवदास (2012) और ससुरा बड़ा पैसावाला (2004) जैसी फिल्में देखी हैं.


फिल्म में भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी की विशेष भूमिकाएं भी हैं.


टीम के करीबी सूत्रों ने बताया, 'फरहान को किरदार की गहराई में जाना पसंद है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की पृष्ठभूमि को पकड़ने के लिए कई भोजपुरी फिल्म देखी. फिल्म में फरहान एक महत्वाकांक्षी अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं, जो मनोज तिवारी का बड़ा प्रशंसक है."


इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता रणजीत तिवारी हैं.