नई दिल्ली: बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड कलाकार फरहान अख्तर ने अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के जन्मदिन के मौके पर उन्हें खास अंदाज़ में विश किया है. फरहान ने इंस्टाग्राम पर शिबानी की एक तस्वीर शेयर की है और साथ में एक मोहब्बत भरा मैसेज पोस्ट किया है. शिबानी दांडेकर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं.


फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे सनशाइन. आपके पास हमेशा मुस्कुराने की वजह हो. आपको बहुत सारा प्यार शिबानी दांडेकर."





फरहान के मुबारकबाद देने के बाद शिबानी दांडेकर ने उन्हें जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा, "हैशटैग लव यू फू..." इसके बाद शिबानी ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं प्यार महसूस कर सकती हूं."



फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में फरहान ने शिबानी दांडकेर के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर एक तस्वीर शेयर कर मुहर लगा दी थी. उसके बाद से दोनों सितारे कई मौकों पर साथ नज़र आते रहते हैं.


हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2019 में फरहान और शिबानी एक साथ रैम्प पर उतरे थे. फरहान ने फैशन शो की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की थी. दोनों सितारे अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.





आपको बता दें कि फरहान अख्तर ने साल 2016 में हैयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी के 16 साल बाद तलाक ले लिया था. दोनों की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम शाक्या और अकीरा है.