Farhan Akhtar ने पिता Javed Akhtar को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट
Farhan Akhtar Wishes Father Javed Akhtar: फरहान अख्तर ने पिता जावेद अख्तर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई है. उन्होंने पिता के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
![Farhan Akhtar ने पिता Javed Akhtar को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट Farhan Akhtar wishes Javed Akhtar birthday with a beautiful note says You know what you mean to me Farhan Akhtar ने पिता Javed Akhtar को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/631b7f2872c7334dac513ec327f6f6371673946968657612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farhan Akhtar Wishes Father Javed Akhtar: एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने पिता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है. आज यानी मंगलवार को जावेद अख्तर 78 साल के हो गए हैं. फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर पिता जावेद की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.
फरहान ने पिता के लिए लिखा ये खास नोट
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता जावेद अख्तर की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह कोट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पा. आपको पता है कि आप मेरे लिए और उन सभी के लिए क्या मायने रखते हैं जिनकी लाइफ, सोच और काम को आपने बेहतरी के लिए प्रभावित किया है. लव यू'. इसके साथ ही फरहान अख्तर ने एक हार्ट इमोजी भी बनाई है.
View this post on Instagram
जोया अख्तर ने इस अंदाज में विश किया बर्थडे
पिता जावेद अख्तर के लिए फरहान अख्तर के इस बर्थडे पोस्ट को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फरहान की बहन जोया और ऋतिक रोशन ने कमेट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं, चंकी पांडे ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जावेद साहब'. इसके अलावा जोया अख्तर ने पिता जावेद अख्तर की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पा'. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ जावेद अख्तर, बॉम्बे और 1964 लिखा है.
View this post on Instagram
फरहान अख्तर ने की दूसरी शादी
बता दें कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar), फरहन अख्तर (Farhan Akhtar) और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के पिता हैं. उन्होंने पहले हनी ईरानी से शादी रचाई थी. इसके बाद उन्होंने साल 1984 में शबाना आजमी के साथ सात फेरे लिए थे. फरहान अख्तर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल फरवरी के महीने में शिबानी दांडेकर के साथ दूसरी शादी की है. इससे पहले फरहान ने अधुना भबानी के साथ शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे भी हैं.
जावेद अख्तर ने कुछ समय पहले अपनी नई बुक जादूनामा रिलीज की है. दरअसल, ये एक कॉफी टेबल बुक है, जिसका टाइटल जावेद के निकनेम जादू पर आधारित है.
यह भी पढ़ें-Aishwarya Rai Tax Issue: मुश्किल में फंसी ऐश्वर्या राय बच्चन, बकाया टैक्स न भरने के लिए भेजा गया नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)