नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'तूफान' की तैयारियों में जी जान से जुटे हुए हैं. फिल्म में फरहान अख्तर एक बॉक्सर की भूमिका में नज़र आएंगे, जिसके लिए वो जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. फरहान अपनी तैयारियों की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ शेयर भी करते रहते हैं. इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.


फरहान अख्तर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो स्विमिंग पूल में गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में शिबानी बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. दो दिन पहले फरहान ने इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे अब तक दो लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि फरहान अक्सर ही शिबानी के साथ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.





गौरतलब है कि फरहान अख्तर ने साल 2016 में हैयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी के 16 साल बाद तलाक ले लिया था. दोनों की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम शाक्या और अकीरा है. पिछले साल अक्टूबर में फरहान ने शिबानी दांडकेर के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर एक तस्वीर शेयर कर मुहर लगा दी थी. उसके बाद से दोनों सितारे कई मौकों पर साथ नज़र आते रहते हैं.





फरहान अख्तर फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और ज़ायरा वसीम भी नज़र आएंगी. शोनाली बोस दे निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.