फरहान और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के पास ‘‘ डॉन’’ के अधिकार हैं.‘‘ डॉन’’ 1978 में बनी थी जिसमें अमिताभ बच्चन और जीनत अमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसकी अगली कड़ी में शाहरूख खान तथा प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
पिछले साल सिधवानी ने कहा था कि टीम पटकथा और कहानी पर काम शुरू कर चुकी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म का निर्देशन फरहान करेंगे या कोई और करेंगे. यह चर्चा भी है कि तीसरी कड़ी में पुलिस अधिकारी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण निभाएंगी जो पहले क्रमश: जीनत अमान और प्रियंका चोपड़ा ने निभाई थी.