मुंबई: फिल्म निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर ने आज इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि वह‘‘ डॉन3’’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे. हाल ही में44 वर्षीय फरहान ने संकेत दिया था कि वह डॉन श्रृंखला की तीसरी कड़ी की पटकथा पर काम कर रहे हैं. बहरहाल, ट्विटर पर उन्होंने कहा‘‘ तथ्यों की जांच किए बिना खबरों पर ध्यान देने वालों से अनुरोध है कि वे ऐसा न करें. झूठी खबरों के आधार पर, केवल मनोरंजन के लिए अटकलों को बढ़ावा देना सही नहीं है.’

फरहान और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के पास ‘‘ डॉन’’ के अधिकार हैं.‘‘ डॉन’’ 1978 में बनी थी जिसमें अमिताभ बच्चन और जीनत अमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसकी अगली कड़ी में शाहरूख खान तथा प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.



पिछले साल सिधवानी ने कहा था कि टीम पटकथा और कहानी पर काम शुरू कर चुकी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म का निर्देशन फरहान करेंगे या कोई और करेंगे. यह चर्चा भी है कि तीसरी कड़ी में पुलिस अधिकारी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण निभाएंगी जो पहले क्रमश: जीनत अमान और प्रियंका चोपड़ा ने निभाई थी.